Mobile के अंदर Delete Email को Recover कैसे करे क्या है तरीका ?

दोस्तों क्या आपके Mobile के अंदर कुछ महत्वपूर्ण Email गलती से Delete हो गये है और आप उन सभी Email को Recover करना चाह रहे है लेकिन आपको Mobile के अंदर Email को Recover करना नहीं आता है तो आप ऐसी स्थति में क्या करे

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है Mobile के अंदर Delete Email को Recover कैसे करे तो आज हम आपको Mobile के अंदर Delete Email को बापस करना बतायेगें दोस्तों Delete Email को Recover करने से सम्बंधित जानकारी हम आपको एक विडियो के माध्यम से बता रहे है आप केवल इस विडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक देखे,

इस विडियो में हमने आसान भाषा में Delete Email को Recover करना बताया है आप केवल इस विडियो के तरीकों को फॉलो करे अगर आपका कोई भी Email कुछ ही दिन पहले गलती से Delete हुआ है तो आप उस Delete Email को Recover कर सकते हो और साथ ही साथ उस Delete Email की कोई भी जानकारी देख सकते है और फिर से Mail या share कर सकते है।

विडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे

# ध्यान दें – दोस्तों आप Gmail के अंदर केवल उन्ही Email को Recover कर सकते है जिसे Delete किये 28 या 30 दिन हुये है अगर 28 या 30 दिन से अधिक दिन हुये है आपको Email Delete किये तो आपका Email Permanent अपने आप Delete हो जाता है यह Gmail के अंदर By default Setting होती है आप अपनी Gmail Account की Email Delete करने की अवधि खुद से तय कर सकते है.

Spread the love