PPT File में Password कैसे लगाते है PPT File में Password क्यों लगाना चाहिये ?

दोस्तों सबसे पहले बात करते है PPT File में Password क्यों और कब लगाना चाहिये ?

दोस्तों जब कंप्यूटर/लैपटॉप में हमारी बहुत महत्वपूर्ण PPT File है और हमारे कंप्यूटर को हमारे करीबी उपयोग करते है तो इस स्थति में हमारी उस PPT File को कंप्यूटर/लैपटॉप में सुरक्षित रखने के लिए PPT File में Password लगाना चाहिये PPT File में Password लगा देने से उस PPT File कोई भी यूजर आपके कंप्यूटर/लैपटॉप में नहीं खोल सकेगा और ना ही किसी प्रकार का परिवर्तन कर सकेगा। 

अगर आप किसी ऑफिस में काम करते है और आपके ऑफिस के कंप्यूटर/लैपटॉप अन्य लोग भी उपयोग करते है तो ऐसी स्थति में आपको अपनी किसी महत्वपूर्ण PPT File में Password लगाना चाहिये तो दोस्तों इन शर्तों के अनुसार आपको अपनी PPT File में Password लगाना चाहिये जिससे आपकी PPT File कंप्यूटर/लैपटॉप में पूरी तरह से सुरक्षित रहे। 

PPT File में Password कैसे लगाना चाहिये आइये जानते है ?

दोस्तों PPT File में Password कैसे लगाते है यह जानकारी हम आपको शब्दों में नहीं बता रहे है क्योंकि इस तरह की जानकारी शब्दों में बताना हमारे लिए संभव नहीं है तो इसी बात को ध्यान में रखते हुये इससे सम्बंधित हमने एक विडियो बनाया है आप केवल इस विडियो को शुरू से लेकर अंत तक देखे आप इस विडियो के माध्यम से किसी PPT File में Password लगा सकते है 

विडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे 

PowerPoint क्या है ? [PowerPoint Hindi]
Ms Excel क्या है ? [Excel In Hindi]
क्या मोबाइल में PPT फाइल नहीं खुल रही है ?
Spread the love

Leave a Comment