Powerpoint PPT File के Size को Compress या Reduce कैसे करे

नमस्कार दोस्तों ,

दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है Powerpoint PPT File के Size को Compress या Reduce कैसे करे क्या है मोबाइल और कंप्यूटर लैपटॉप के अंदर पीपीटी फाइल के साइज को कंप्रेस करने का तरीका

दोस्तों किसी ना किसी बजह से हमें पीपीटी फाइल के साइज को कंप्रेस या Reduce करने की जरूरत पड़ जाती है यह तब होता है जब हमें अपनी पीपीटी फाइल को किसी को शेयर करनी होती है या फिर किसी वेबसाइट या सर्वर पर अपलोड करनी होती ही ,

दोस्तों कुछ ऐसी-ऐसी वेबसाइट या App होते है जहां पीपीटी फाइल के बड़े साइज के कारण वो पीपीटी फाइल ना तो अपलोड होती है और ना ही शेयर होती है तो ऐसी स्थति में पीपीटी फाइल के साइज को कम करने की जरुरत पड़ है तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए

दोस्तों बहुत से ऐसे कंप्यूटर यूजर होते है जिनके पास कंप्यूटर लैपटॉप नहीं होते है और कुछ ऐसे यूजर होते ही जिनके पास मोबाइल नहीं होते है तो उन यूजर के लिए हम मोबाइल और कंप्यूटर लैपटॉप में Powerpoint File के साइज को कम करना बतायेगें ,

दोस्तों Powerpoint File के Size को Compress या Reduce कैसे करे यह जानकारी हम आपको एक वीडियो के माध्यम से दे रहे है इस वीडियो में हमने एक वेबसाइट के द्वारा पीपीटी फाइल के साइज को कम करना बताया है आप केवल इस वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर देखे और वेबसाइट का नाम है – www.youcompress.com और दूसरी वेबसाइट का नाम है www.wecompress.com,

दोस्तों आप अपनी आवश्यकता अनुसार पीपीटी फाइल के साइज को कम करने के लिए कोई भी वेबसाइट का उपयोग कर सकते है इन दोनों में आपको अपनी पीपीटी फाइल को केवल अपलोड करना है पीपीटी फाइल अपलोड होने के बाद यह वेबसाइट आपको आटोमेटिक फाइल के साइज को कम करके देगी जिसे आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते है फ्री में और एडिट एंड शेयर भी कर सकते है

लैपटॉप कंप्यूटर में पीपीटी फाइल के साइज को कम करने के लिए इस वीडियो पर क्लिक करे

मोबाइल फ़ोन में पीपीटी फाइल के साइज को कम करने के लिए इस वीडियो पर क्लिक करे

Spread the love

Leave a Comment