Contents
MS PowerPoint में Home Menu Function की सम्पूर्ण जानकारी.
Home Menu Function – Clipboard
- Past – इस Function के माध्यम से आप Copy किये हुये Text या Image को Past करने के लिए उपयोग करते है।
- Cut – इस Function के माध्यम से आप डॉक्यूमेंट पेज में किसी भी Text या Image को एक स्थान से दूसरे स्थान पर रख सकते है यानि की Cut कर सकते है और Cut करने के बाद Past करना अनिवार्य है।
- Copy – इस Function के माध्यम से आप डॉक्यूमेंट पेज में किसी भी Text या Image की Copy कर सकते हो और Copy करने के बाद Past करना अनिवार्य है.
- Format Painter – इस Function के माध्यम से आप अपने डॉक्यूमेंट पेज में किसी भी Text Formatting की Copy कर सकते है और यही Text Formatting को अन्य Text में डाल सकते है.
Home Menu Function – Slides
- New Slide – PowerPoint Presentation में इस Function के माध्यम से आप अपनी PowerPoint Presentation में कोई भी New slide की theme को Insert करा सकते हो।
- Layout – PowerPoint Presentation में वैसे तो New Slide Function और Layout Function एक ही कार्य करते है जैसे theme को Insert करना।
- Reset – PowerPoint Presentation के इस Function के माध्यम PowerPoint Presentation के कार्य में जो बार-बार परिवर्तन हो रहा है उसे Reset करना.
- Section – PowerPoint Presentation में यह Function के केवल यह कार्य करता है की आपको अपनी PowerPoint Presentation के सभी पेज साइड बार में Show कराना और उसमें पेज को Show कराने से सम्बंधित कुछ परिवर्तन करना।
Home Menu Function-Font
- Font bar -PowerPoint Presentation में इस Function के माध्यम से आप अपने डॉक्यूमेंट पेज का Font बदल सकते हो।
- Increase Font Size – PowerPoint Presentation में इस Function के माध्यम से आप अपने डॉक्यूमेंट पेज के शब्द (Text) बड़ा सकते हो.
- Decrease Font Size – Presentation में इस Function के माध्यम से आप आप अपने डॉक्यूमेंट पेज के शब्द (Text) को छोटा कर सकते हो.
- Bold – PowerPoint में Bold Function के माध्यम से आप आप अपने डॉक्यूमेंट पेज किसी भी शब्द (Text) को Dark कलर या हाईलाइट कर सकते हो.
- Italic – PowerPoint में इस Function के माध्यम से आप अपने डॉक्यूमेंट पेज के किसी भी शब्द (Text) टेड़ा करके लिख सकते है शब्द (Text) को स्टाइलिश रूप दे सकते हो.
- Underline – PowerPoint में इस Function का उपयोग डॉक्यूमेंट पेज के किसी भी शब्द (Text) के नीचे एक लाइन को खीचने (Draw) के लिए किया जाता है.
- Text Shadow – PowerPoint Presentation में इस Function का उपयोग जब किया जाता है जब आप डॉक्यूमेंट पेज के किसी भी शब्द (Text) की परछाई (Shadow) को देखना चाहते हो.
- Strikethrough– PowerPoint Presentation में डॉक्यूमेंट पेज के किसी भी शब्द को कटे हुये रूप में दिखाने के लिए इस Function का उपयोग किया जाता है.
- Character Spacing – Presentation में Character (शब्द) के बिच में space कितना रखना है और कितना नहीं रखें यह जानने के लिए उपयोग किया जाता है।
- Change Case – आप जब PowerPoint Presentation के डॉक्यूमेंट पेज में इस Function को क्लिक करोगे तो आपको इसके अंदर पांच Function दिखाई देगें –
1 | Sentence Case | इस Function के माध्यम से डॉक्यूमेंट पेज के शब्द (Text) बिल्कुल PROPER तरीके से लिख सकते जैसे – “Computer” |
2 | lower case | इस Function के माध्यम से डॉक्यूमेंट पेज के शब्द (Text) Small तरीके से लिख सकते जैसे – “computer ” |
3 | UPPER CASE | इस Function के माध्यम से डॉक्यूमेंट पेज के शब्द (Text) को Capital में लिख सकते है जैसे-COMPUTER |
4 | Capital each word | इस Function के माध्यम से डॉक्यूमेंट पेज के पहले शब्द (Text) को Capital में लिख सकते है जैसे – Computer |
5 | tOGGLE cASE | इस Function के माध्यम से डॉक्यूमेंट पेज के पहले शब्द (Text) को Small तरीके से लिख सकते है जैसे – cOMPUTER |
Home Menu Function-Paragraph
- Bullets – PowerPoint Presentation में इस function के माध्यम से आप अपने डॉक्यूमेंट पेज के शब्द (Text) में मन चाहे Bullets लगा सकते हो जैसे – Disk, Squire, Nun bring.
- Indent – PowerPoint में इस इस Function के माध्यम से डॉक्यूमेंट पेज एरिया में टाइप एरिया सेट कर सकते है जैसे-पेज में अंदर कहाँ से टाइप करना शुरू करें। यह Function पेज एरिया में लिमिट लगा देगा और आपने जो टाइप एरिया सेलेक्ट किया है बस वही एरिया में आप टाइप कर सकते है.
- Align तीन प्रकर से कार्य करता है जैसे –
1 | Left Align | इस Function के माध्यम से डॉक्यूमेंट पेज टाइप एरिया को Left पेज एरिया में कर सकता है. |
2 | Right Align | इस Function के माध्यम से डॉक्यूमेंट पेज टाइप एरिया को Right पेज एरिया में कर सकते है. |
3 | Center Align | इस Function के माध्यम से डॉक्यूमेंट पेज टाइप एरिया को Center पेज एरिया में कर सकते है। |
4 | Justify | इस Function के माध्यम से डॉक्यूमेंट पेज टाइप एरिया के Left Spacing और Right Spacing को सेट कर सकते है। |
- Line Spacing – PowerPoint Presentation में इस Function के माध्यम से आप टाइप किये गए शब्द (Text) की Row लाइन Space को सेट कर सकते है.
- Text Direction -Presentation में इस Function माध्यम से शब्द (Text) को दिशा दे सकते हो जैसे -शब्द (Text) Top (ऊपर ) पर या फिर Middle (बीच) या फिर Down (नीचे ) हो।
Home Menu Function-Drawing
- Shape – आप PowerPoint Presentation में किसी भी प्रकार की Shape Insert करा सकते हो।
- Arrange – PowerPoint में इस Function पर आप जैसे है क्लिक करोगे तो आपको इसके अंदर काफी Function मिलेगें तो चलिये इन सभी Function के बारे में एक-एक करके जानते है-
ध्यान दें – यह सभी Function केवल ऑब्जेक्ट पर काम करेगें जैसे – Image या Shape-
1 | Bring To Front | यदि आपके डॉक्यूमेंट में एक Image और एक Shape है तो और Shape के नीचे Image है और आप Image को Shape से ऊपर करना चाह रहे हो तो इस Function पर क्लिक करें। |
2 | Send to Back | यह Bring to Front के विपरीत है
यदि shape के ऊपर image है और आप image को shape से नीचे लाना चाह रहे हो तो इस Function पर क्लिक करें। |
3 | Bring Forward | यदि आपके डॉक्यूमेंट में पेज में काफी शेप और इमेज है और वो एक दूसरे के ऊपर-नीचे है और और आप एक-एक करके को स्पेशल शेप या इमेज को ऊपर लेकर आना चाहते है इस Function उपयोग करें |
4 | Send To Backward | यह Bring Forward के विपरीत है
Bring Forward यदि आपके डॉक्यूमेंट में पेज में काफी शेप और इमेज है और वो एक दूसरे के ऊपर-नीचे है और और आप एक-एक करके को स्पेशल शेप या इमेज को नीचे लेकर आना चाहते है इस Function उपयोग करें |
5 | Group | इस Function के माध्यम से आप डॉक्यूमेंट पेज में सभी शेप या इमेज को जोड़ (Group ) सकते है. |
6 | Ungroup | इस Function के माध्यम से आप डॉक्यूमेंट पेज जुडी ही (Group) शेप या इमेज तोड़ सकते है यानी Ungroup कर सकते है। |
7 | Selection Pane | इस Function माध्यम से आप डॉक्यूमेंट पेज में सभी इमेज या शेप को Hide या Unhide कर सकते है। |
- Shape Fill– PowerPoint Presentation में इस Function के माध्यम से आप डॉक्यूमेंट पेज की किसी भी shape में मन चाहा कलर भर सकते है।
- Shape Outline – इस Function के माध्यम से आप डॉक्यूमेंट पेज की किसी भी shape की Outline ( Border ) अपने हिसाब कलर भर सकते है और साथ ही साथ उस Shape Outline (Border ) साइज भी घटा-बड़ा सकते है.
- Shape Effect – PowerPoint Presentation में इस Function के माध्यम से आप डॉक्यूमेंट पेज की किसी भी Shape में मन चाहा इफ़ेक्ट डाल सकते है जैसे – Shadow , Preset , Reflection , Glow , 3 D.
Home Menu Function-Editing
- Find – PowerPoint Presentation में इस Function के माध्यम से आप डॉक्यूमेंट पेज पर किसी भी शब्द (Text ) खोज सकते है वो भी बिल्कुल आसानी से।
- Replace – PowerPoint Presentation में इस Function के माध्यम अपने डॉक्यूमेंट पेज में किसी भी शब्द (Text ) को बदल (Replace ) कर सकते हो यदि गलती से कोई शब्द (Text ) लिख गया है तो आप इसके सहायता से उस शब्द (Text ) के बदले सही शब्द (Text ) लिख सकते है.
- Select All – PowerPoint Presentation में इस में आपको तीन Function मिलेगें –
1 | Select All | इस Function के माध्यम अपने डॉक्यूमेंट पेज की सभी चीजों को एक बार में एक साथ सेलेक्ट कर सकते हो। |
2 | Select Object | Function के माध्यम अपने डॉक्यूमेंट पेज केवल Object को ही सेलेक्ट कर सकते है Object मतलब Image और Shape |
3 | Selection Pane | इस Function को हमने ऊपर पहले ही बता दिया है। |
Thank you so much sir