Post Views Counter WordPress Plugin Use & Setup [Hindi]

Post Views Counter WordPress Plugin क्या है इस प्लगइन का कब और कैसे यूज़ करे इस प्लगइन का यूज़ करने से साइट में कोनसा फंक्शन जुड़ता है?

Post Views Counter WordPress Plugin एक व्यूज से सम्बंधित वर्डप्रेस का प्लगइन है इस प्लगइन के द्वारा कोई भी यूजर साइट के अंदर अपनी पोस्ट और पेज पर व्यूज Show करवा सकता है जब भी विजिटर साइट पर आता है तो उसको यह पता चल जायेगा की इस पोस्ट या पेज पर व्यूज कितने आये है कितने लोगों ने इस पोस्ट या पेज को पढ़ा है

Post Views Counter WordPress Plugin एक ऐसा प्लगइन है जिसका केवल यूज़ व्यूज साइट पर दिखाने के लिए उपयोग किया जाता है इस प्लगइन को यूजर फ्री और पेड दोनों Version में कर सकते है इस प्लगइन का फ्री Virsion उपयोग करेगें तो यूजर को ज्यादा फंक्शन फीचर नहीं मिलेगें प्लगइन के अंदर अगर इसका पेड Version यूजर लेता है तो इस प्लगइन को उपयोग करने के लिए एडवांस लेवल के फंक्शन फीचर मिलेगें

इस प्लगइन के अंदर यूजर को प्राइवेसी से सम्बंधित फंक्शन मिलेगें, पोस्ट या पेज पर व्यूज कैसे दिखाना है इस एरिया में दिखाना है उसके फंक्शन फीचर मिलेगें, कोई भी चीज एक्सक्लूड करना है उसके भी फंक्शन फीचर इस प्लगइन के अंदर मिलेगें , API रिसेट करने से सम्बंधित फंक्शन फीचर इस प्लगइन से में मिलेगें,

इस प्लगइन को मल्टीप्ल साइट में उपयोग किया जा सकता है यह प्लगइन काफी ट्रस्ट और अच्छी रेटिंग का प्लगइन है

Post Views Counter WordPress Plugin यूज़ करने से सम्बंधित हमने एक वीडियो टुटोरिअल बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर इससे सम्बंधित जानकारी की और भी हेल्प ले सकते है .

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply