You are currently viewing Post/Article में Password कैसे लगाये वर्डप्रेस में?

Post/Article में Password कैसे लगाये वर्डप्रेस में?

कुछ यूजर वर्डप्रेस के अंदर Post/Article में Password लगाना चाहते है उनका कहना होता है की हमारी साइट के Post/Article को वही यूजर पढ़े जिसके पास हमारे Post/Article पढ़ने का Password उपलब्ध हो तो ऐसे यूजर अपने Post में Password लगाना चाहते है

लेकिन उनको अपने Post/Article में किसी भी तरह का Password लगाना नहीं आता है तो इसी बात को ध्यान में रखते हुये हम ऐसे यूजर को बतायेगें की Post में Password कैसे लगाये वर्डप्रेस में तो आइये जानते है?

  • सबसे पहले आप वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये.
  • वर्डप्रेस में लॉगिन होने के बाद आपको अपने माउस का कर्सर Posts ऑप्शन पर ले जाना है इस Posts ऑप्शन में आपको All Posts ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे .
  • All Posts ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Post/Article की लिस्ट खुलकर आ जाएगी आपको इन्ही सभी Post/Article में उस पोस्ट पर आ जाना है जिस Post/Article में आपको Password लगाना है.
  • Post/Article पर आने के बाद आपको उसके नीचे चार ऑप्शन दिखाई देगें Edit | Quick Edit | Trash | Preview आपको इन ऑप्शंस में से Quick Edit ऑप्शन पर क्लिक करना है Quick Edit ऑप्शन पर क्लिक करते है आपके सामने कुछ ऑप्शन खुलकर आयेगें.
  • जैसे Title, Slug, Date, Author, Password आपको इन ऑप्शंस में से Password को सेलेक्ट करना है और फिर Password के सामने ब्लेंक बॉक्स में आपको Password डाल देना है.
  • आप अपने Post/Article के लिए कितने भी डिजिट का पासवर्ड बना सकते है कोई भी वर्ड्स ले सकते है आप जो भी पासवर्ड बनाये उसे डालिये पासवर्ड डालने के बाद फिर Update पर क्लिक करे.
  • Update पर क्लिक करते ही आपके Post/Article में पासवर्ड लग जायेगा अब आप अपनी साइट में इस Post/Article को ओपन करके चेक कर सकते है की पासवर्ड लगा है की नहीं .

तो इस तरह हम Post/Article में पासवर्ड लगाते है दोस्तों Post/Article के अंदर Password लगाने से सम्बंधित हमने एक वीडियो भी तैयार कर दिया है आप नीचे दिए वीडियो को हेल्प लेकर और भी जानकारी ले सकते है इससे सम्बंधित।

Post/Article के अंदर Password क्यों लगाये?

दोस्तों अगर आप प्रीमियम कंटेंट लिख रहे है और आप चाहते है की मेरी साइट के अंदर पर्टिकुलर Post/Article Password प्रोटेक्ट रहे जिसके पास Post/Article का Password हो केवल वही विजिटर उस Post/Article पढ़ सके तो ऐसी स्थति में वर्डप्रेस के Post/Article के अंदर सिलेक्टेड Post/Article को पासवर्ड प्रोटेक्ट रख सकते है अगर किसी ना किसी वजह से आपके Post/Article का Password लीक हो गया है या बहुत लोगों को पता चल गया है तो वर्डप्रेस में हर Post/Article के पासवर्ड को तुरंत बदला जा सकता है और फिर से कोई भी पासवर्ड बनाया जा सकता है।

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply