Contents
दोस्तों आप एक कंप्यूटर सम्बंधित विषयों के एक स्टूडेंट हो या फिर अभी-अभी कंप्यूटर सीख रहे हो तो आपके सामने किसी एग्जाम में Pixels से सम्बंधित प्रश्न आया होगा कि “PIXEL KISE KEHTE HAI” तो आपने कभी Pixels के बारे में जानने की कोशिश कि है.
दोस्तों जब आप अपने कंप्यूटर को चालू करते हो और कंप्यूटर चालू करने के बाद आप अपने कंप्यूटर के मॉनिटर Screen को बहुत ध्यान से देखते हों तो कंप्यूटर के मॉनिटर की स्क्रीन में आपको छोटे-छोटे Dotes नजर आते है तो उन्ही Dotes (.) को PIXEL कहते है, PIXEL कंप्यूटर मॉनिटर में हमेशा Row & Column में DEVIDE होते है
कंप्यूटर मॉनिटर की SCREEN में PIXEL का रूप हम दो फॉर्मेटिंग कलर में देख सकते है पहला RGB (RED-GREEN-BLUE) और दूसरा CMYK ( CYAN-MOGENTA-YELLOW-BLACK) कंप्यूटर मॉनिटर स्क्रीन पर PIXELS को एक और कलर फॉर्मेट में हम देख सकते है जिसे BLACK & WHITE कहा जाता।
ध्यान दें – जब हम अपने कंप्यूटर के मॉनिटर स्क्रीन पर कोई इमेज देखते है तो वो इमेज PIXELS RGB (RED-GREEN-BLUE) फॉर्मेट हमें दिखते है और वहीं हम कंप्यूटर की मॉनिटर स्क्रीन पर कोई ग्राफ़िक डिज़ाइन को देखते है तो उस डिज़ाइन में CMYK ( CYAN-MOGENTA-YELLOW-BLACK) PIXELS में दिखते है.
ध्यान दे – ग्राफ़िक डिज़ाइन को आप SCREEN पर RGB फॉर्मेट में भी देख सकते है लेकिन इसका प्रिंट CMYK में ही नहीं निकलेगा।
ध्यान दें – RGB (RED-GREEN-BLUE) SCREEN कलर फॉर्मेट और CMYK (CYAN-MOGENTA-YELLOW-BLACK) SCREEN कलर फॉर्मेट और BLACK & WHITE SCREEN कलर फॉर्मेट में ही PIXEL हमें दिखाई देते है यह हम उस समय ही तय कर सकते है कि हम स्क्रीन पर क्या देख रहे है ।
कंप्यूटर के मॉनिटर के स्क्रीन पर PIXCELS को कैसे COUNT किया जाता है –
PIXELS को काउंट करने के लिए PIXELS का MULTIPLY किया जाता है जैसे –
Example- यदि आपके कंप्यूटर के मॉनिटर Screen में 600 PIXEL ROW है और 800 PIXEL Column है तो आपके Computer के मॉनिटर की SCREEN पर PIXEL 600 X 800 = 4,80000 PIXELS होगें।
ध्यान रखे की यदि आपके Computer के मॉनिटर की Screen के जितने ज्यादा PIXELS होंगे तो आपके Computer के मॉनिटर की Screen उतनी ही साफ दिखेगी।