अगर किसी कारण आपका PhonePe एप्प के अंदर ट्रांसक्शन पेंडिंग में चला गया तो आपको इस स्थति में पेमेंट ट्रांसक्शन स्टेटस चेंज होने के लिए कम से कम 48 घंटों तक इंतजार करना होगा 48 घंटों में यह पता चल जायेगा की आपका पेंडिंग ट्रांसक्शन सफल हुआ है की ट्रांसक्शन फ़ैल हो गई है
अगर ट्रांसक्शन फ़ैल हो गया है और आपका पैसा कट गया है तो आपका पैसा कुछ ही समय में रिफंड हो जायेगा अगर रिफंड नहीं होता है तो आपको कम से कम तीन से पांच दिन इंतजार करना होगा वैसे इतना टाइम इंतजार करने की जरुरत नहीं होती है बैंक तुरंत ट्रांसक्शन फ़ैल का पैसा आपके बैंक खाते में रिफंड कर देती है कुछ स्थति में पैसा रिफंड होने में टाइम लग जाता है.
अगर पैसा Sucessfully ट्रांसफर हो गया है और आपके बैंक खाते से पैसा भी कट गया है लेकिन उसके अकाउंट में पैसा अभी तक नहीं गया जिसको भेजा था तो उसको 48 घंटों तक इंतजार करना होगा 48 घंटों तक पैसा उसके बैंक खाते में क्रेडिट हो जायेगा अगर 48 घंटों में नहीं पहुंचे तो आपको तीन से पांच दिन और इंतजार करना पड़ सकता है।
Phonepe में अगर कोई भी ट्रांसक्शन Successfully होती है तो Successfully ट्रांसक्शन का पैसा जरूर क्रेडिट होता है 101% Recevier के बैंक खाते में.