नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है कि PhonePe App के अंदर आप Mobile Number से पैसे कैसे Transfer करे और Mobile Number से पैसे Transfer करने का तरीका क्या है ?
दोस्तों जब हम बाजार मैं किसी छोटी दुकान , फुटकर दुकान या ठेले वाले से कुछ छोटा-मोटा सामान खरीते है तो सामान खरीदने के बाद उस सामान का पैसा देने के लिए PhonePe App का उपयोग करते है तो दोस्तों उस फुटकर दुकान या ठेले वाले PhonePe App के द्वारा पैसा देने के लिए बहुत से PhonePe App यूजर पैसे देने वाले व्यक्ति का नंबर Save करते है और फिर “PhonePe App” के Contact बार को Refresh करते है Mobile Number को देखने के लिए और उसमें पैसा डालने के लिए तो इसमें काफी टाइम ख़राब होता है कस्टमर और दुकान वाले का तो इससे अपना समय कैसे बचाये .
दोस्तों अब हम आपको बता दे आप PhonePe App के अंदर बिना मोबाइल/Contact नंबर “Save” किये किसी को भी पैसा भेज सकते है चाहे वो छोटी दुकान , फुटकर दुकान या ठेले वाले हो किसी को भी आसानी से पैसा भेजा जा सकता है।
बिना मोबाइल/Contact नंबर “Save” किये PhonePe App के द्वारा पैसा कैसे Transfer किया जाता है जाने ?
Step 1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल के अंदर PhonePe App ओपन किजिये
Step 2 – PhonePe App ओपन होने के बाद आपको “To Contact” दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे
Step 3 – To Contact” पर क्लिक करने के बाद “Search Mobile Number” का ऑप्शन दिखाई देगा आप उसके अंदर जिसको पैसा भेजना है वो मोबाइल/Contact नंबर डाले और मोबाइल/Contact नंबर डालने के बाद उसी पर क्लिक करे ।
Step 4 – क्लिक करने के बाद आपको पैसा भेजने का Option दिख जायेगा आप उसके अंदर पैसा डाले जितने आपको किसी को देने हो और फिर “Send” पर क्लिक करे “Send” क्लिक करने के बाद UPI Pin डाले UPI Pin डालते ही आपका पैसा मोबाइल/Contact नंबर के द्वारा send हो जायेगा।
दोस्तों Mobile Number से पैसे कैसे Transfer करने से सम्बंधित हमने एक वीडियो भी बनाया है अगर आप अब भी नहीं समझे हो तो इस वीडियो को देखकर PhonePe App के अंदर आप Mobile Number से पैसे कैसे Transfer करना सीख सकते है।
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे।
PhonePe App के अंदर आप Mobile Number पैसे कैसे Transfer करने के फायदे –
- Mobile Number Save करने की जरुरत नहीं।
- किसी भी अनजान PhonePe App यूजर को पैसा भेजा जा सकता है.
- पैसा भेजना काफी आसान।
- तुरंत पैसा Transfer
आशा करते है कि PhonePe App के अंदर आप Mobile Number से पैसे कैसे Transfer करे और इससे सम्बंधित जानकारी आपको अच्छी लगी होगी तो आप इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।
- PhonePe App की Language कैसे Change करते है क्या है तरीका जाने हिंदी में।
- Phonepe App के अंदर Transaction History कैसे Check करे ?
- Phonepe Wallet क्या है और इसमें कैसे रुपये डालते है और क्यों डालते है ?
- PHONEPE BHIM UPI PIN RESET या CHANGE कैसे करे और क्यों करते है ?
- Phonepe के अंदर पैसा Transfer कैसे करते है [Transfer Money In Phonepe]
- Phonepe Transaction Id क्या है और Phonepe Transaction कैसे देखे ?
- Mobile में PhonePe की UPI ID कैसे देखे
- phonepe.com
मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, WordPress, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।