फोनपे में किसी ने गलती से पैसा भेज दिया तो बापस कैसे करे?

कुछ लोगों का कहना होता की हमारे फोनपे अकाउंट में गलती से किसी फोनपे यूजर का पैसा आ जाता है अब वो पैसा बापस मांगता है तो उस यूजर को हम नहीं जानते है की आखिर उसका ही पैसा ही की नहीं क्योंकि दोस्तों जिस नंबर से पैसा आया होता है

तो वो मोबाइल नंबर मेल नहीं खाता है पैसे भेजने वाले से कोई और यूजर पैसे वापस मांगने की डिमांड करता है तो हमें इस प्रॉब्लम में क्या करना चाहिए कैसे उसी अकाउंट में पैसा भेजना चाहिए जिस अकाउंट से पैसा आया है जिससे सही व्यक्ति के पास पैसा जा सके

तो दोस्तों अगर आपके अकाउंट में गलती से पैसा आ जाये तो आपको केवल उसके चैट बॉक्स में आना जैसे की आपके अकाउंट में किसी मोबाइल नंबर से पैसा आया है तो फोनपे के अंदर उस मोबाइल नंबर पर चैट बॉक्स इनेबल रहता है आपको केवल उसी चैट बॉक्स में पैसा ट्रांसफर करना है

आप चैट बॉक्स को ओपन करे और फिर जितना आपके पास किसी का गलती से पैसा आया है उतना ही उस अमाउंट को भरे और फिर सेंड पर क्लिक करे और पिन डाले पिन डालते ही आपके अकाउंट से पैसा उसके अकाउंट में चला जायेगा

अगर आप इस प्रोसेस से गलती से आया हुआ पैसा ट्रांसफर करेगें तो यह पैसा उसी व्यक्ति के अकाउंट में चला जायेगा जिस अकाउंट से पैसा आया है किसी गलत व्यक्ति के अकाउंट में पैसा जाने से बच जायेगा।

Spread the love

Leave a Comment