Contents
PhonePe Bank Account Delete Remove कैसे करे और क्यों हटाते है PhonePe के अंदर Bank Account को क्या है तरीका PhonePe के अंदर Bank Account हटाने का तो फिर आइये जानते है ?
सबसे पहले बात करते है PhonePe App के अंदर बैंक अकाउंट Delete क्यों करे?
अगर यूजर के PhonePe App के अंदर कोई बैंक अकाउंट बंद हो गया है या फिर किसी कारण से यूजर उस पर्टिकुलर अकाउंट में PhonePe App द्वारा ना तो पैसा लेना चाहता और और ना ही ट्रांसफर करना चाहता तो इन दोनों स्थति में यूजर अपने PhonePe App के अंदर उस बैंक अकाउंट को डिलीट कर देता है
जिससे भविष्य में ना तो उस बैंक से PhonePe App के द्वारा पैसा आये और ना ही उससे यूजर पैसा ट्रांसफर कर पाए अगर यूजर का बैंक अकाउंट चेंज हो जाता है तो उस स्थति में भी PhonePe App के अंदर बैंक को हटा दिया जाता है।
PhonePe Bank Account Delete Remove कैसे करे?
👉 सबसे पहले PhonePe App Open करे और Open करने के बाद PIN डालकर लॉगिन हो जाये।
👉 PhonePe App Open होने के बाद नीचे “My Money” का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
👉 “My Money” Option पर क्लिक करने के बाद “UPI Bank Account” ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
👉 “UPI Bank Account” ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद वो बैंक की लिस्ट आ जायेगीं जो बैंक अकाउंट यूजर के PhonePe से लिंक है इसके अंदर उस बैंक को अकाउंट को सेलेक्ट करे जिस बैंक अकाउंट को PhonePe App से डिलीट करना चाहते है।
👉 बैंक अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद नीचे की पट्टी पर “Unlink” फंक्शन दिया होगा उस पर क्लिक करे।
👉 “Unlink” फंक्शन करने के बाद यूजर के PhonePe App के अंदर पूरी तरह से यह बैंक अकाउंट डिलीट हो जायेगा।
तो इस तरह से PhonePe App के अंदर बैंक अकाउंट को हटाया जाता है हमने ऊपर दी हुई प्रोसेस का एक कम्पलीट वीडियो बनाया है जिसका लिंक हम नीचे दे रहे है इस वीडियो के द्वारा भी PhonePe App के अंदर बैंक अकाउंट डिलीट करना सीख सकते है।