Contents
दोस्तों कुछ कंप्यूटर ऑपरेटर ऐसे होते है जिनके मन में हमेशा सवाल चलता रहता है की मुझे अब Perfect Computer Operator बनने के लिए क्या-क्या सीखना चाहिए जिससे में किसी भी जगह आसानी से जॉब कर सकूँ जॉब में कंप्यूटर से सम्बंधित किसी भी प्रकार का काम आ जाये वो मैं आसानी से कर सकूँ तो आइये फिर हम आपको बताते है की हमें Perfect Computer Operator बनने के लिए क्या-क्या सीखना जरुरी है.
ऑपरेटिंग सिस्टम सीखना है | Learning operating system
अगर एक कंप्यूटर ऑपरेटर को परफेक्ट कंप्यूटर ऑपरेटर बनना है तो उसे ऑपरेटिंग सिस्टम चलना एक दम परफेक्ट आना चाहिए क्योंकि ऑपेरेटिंग सिस्टम पर ही आपको काम करना होता है उस पर ही सभी सॉफ्टवेयर ऑपरेट होते है और ऑपरेटिंग सिस्टम की वजह से हम सॉफ्टवेयर पर काम करते है इसलिए परफेक्ट कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम के सभी फंक्शन , फीचर, टूल यूज़ करना सीख ले,.
ग्राफ़िक डिजाइनिंग | Graphic Designing
एक परफेक्ट कंप्यूटर ऑपरेटर को ग्राफ़िक डिजाइनिंग की थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए उस को किसी एक सॉफ्टवेयर पर ग्राफ़िक डिज़ाइन बनाना आना चाहिए जब आप किसी फील्ड में जॉब करते है तो वहां पर कुछ ऐसे-ऐसे छोटे-मोटे ग्राफ़िक डिजाइनिंग के काम आ जाता है जिन्हें करना बहुत जरुरी होता है अब वो कंपनी छोटी-मोटी डिजाइनिंग के लिए अलग से ग्राफ़िक डिज़ाइनर तो हायर नहीं करेगीं तो इसलिए हर परफेक्ट कंप्यूटर को कोई भी एक ग्राफ़िक डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर सीख लेना चाहिए जिससे छोटे-मोटे ग्राफ़िक डिजाइनिंग सम्बंधित काम कर सके ग्राफ़िक डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर जैसे- फोटोशॉप, करेल ड्रा, इलस्ट्रेटर आदि।
डाटा एंट्री | Data Entry
जब एक कम्प्टूयर ऑपरेटर जॉब करता है तब उसे डाटा एंट्री से सम्बंधित काम भी करना पड़ता है डाटा एंट्री ऑनलाइन हो सकती है या ऑफलाइन डाटा एंट्री में आपको कंपनी या विभाग द्वारा डाटा दिया जाता है जिसे ऑनलाइन सॉफ्टवेयर या ऑफलाइन सॉफ्टवेयर पर फील करना होता है तो परफेक्ट कंप्यूटर बनने के लिए आपको डाटा एंट्री की जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको डाटा एंट्री से सम्बंधित काम मिले तो आप उसे जल्दी से जल्दी से कर दे इसके साथ-साथ आपको डाटा एंट्री सॉफ्टवेयर जो सबसे ज्यादा डाटा एंट्री के क्षेत्र में यूज़ किया जाता है वो एक्सेल है आपको एक्सेल की पूरी जानकारी होनी चाहिए फार्मूला से लेकर फीचर फंक्शन तक हर प्रकार की जिससे आपको डाटा एंट्री करने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना आये और आप किसी भी प्रकार की डाटा एंट्री कर सके.
टाइपिंग | Typing
बहुत सी कंपनी विभाग ऐसे होते है जहां टाइपिंग का काम बड़े जोरों पर किया जाता है जहां आपको हिंदी या इंग्लिश दोनों में टाइपिंग करनी पड़ती है तो एक परफेक्ट कंप्यूटर ऑपरेटर को परफेक्ट कंप्यूटर टाइपिंग की भी जानकारी होनी चाहिए जैसे आपको किसी ने लेटर दिया और वो लेटर जल्दी से टाइप होना है तो आपकी टाइपिंग इतनी अच्छी होनी चाहिए जिसमें आप केवल पांच मिनट में लेटर टाइप कर सके आप हमेशा देखना एक परफेक्ट कंप्यूटर ऑपरेटर की टाइपिंग काफी फ़ास्ट होती है
इंटरनेट वर्क | Internet Work
परफेक्ट कंप्यूटर ऑपरेटर होने के लिए इंटरनेट पर अच्छी कमांड होना बहुत जरुरी है जब तक आपको अच्छे स्तर पर इंटरनेट की जानकारी नहीं है तब तक आप एक पर्फेक्ट कंप्यूटर नहीं माने जायेगें इंटरनेट पर हर ऑपरेटर को डैली यूज़ वेबसाइट की जानकारी होनी चाहिए पॉपुलर सोशल साइट यूज़ करना आना चाहिए, इंटरनेट ब्राउज़र की पूरी सेटिंग की जानकारी होना चाहिए इंटरनेट पर चीजे कैसे अपलोड करते है डाउनलोड करते है यह भी जानकारी होनी चाहिए यह सब बातें एक परफेक्ट कंप्यूटर में होती है तो आपको परफेक्ट कंप्यूटर ऑपरेटर बनना है तो अभी इंटरनेट की यह जानकारी ले.
डॉक्यूमेंट | Document
आपको कंप्यूटर के अंदर हर प्रकार के डॉक्यूमेंट बनाना आना चाहिए आपको जॉब में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंट बनाने के लिए बोले आप फटाक से डॉक्यूमेंट बना दे जैसे आपको कोई पीपीटी डॉक्यूमेंट बनाने को कहे तो आप उसे बना सके, आपको नोट्स बनाने के लिए कहा जाये आप वो बना सके, आपको कोई ब्लेंक फॉर्म बनाने को कहा जाये तो आप वो बना सके, कोई आपको बिल बनाने एक लिए कहे आप वो भी आसानी से बना सके तो यह सब चीजे एक परफेक्ट कंप्यूटर ऑपरेटर ही कर सकता है.
तो दोस्तों Perfect Computer Operator बनने के लिए आप में ऊपर दी गई सभी स्किल्स होना जरुरी है आपको कंप्यूटर ऑपरेट करना आना चाहिए, ग्राफ़िक डिजाइनिंग आना चाहिए, इंटरनेट पर काम आना चाहिए, किसी भी प्रकार की डॉक्यूमेंट बनाना आना चाहिए, डाटा एंट्री करना आना चाहिए।