Watermark Pdf File में कैसे डाले मोबाइल फ़ोन से?

Watermark Pdf File में कैसे डाले मोबाइल फ़ोन से क्या है तरीका कौनसा टूल या वेबसाइट उपयोग करे Watermark पीडीऍफ़ डॉक्यूमेंट में डालने के लिए?

कुछ लोग अपने पीडीऍफ़ फाइल में वॉटरमार्क डालना चाहते है वो भी मोबाइल फ़ोन से लेकिन उनको पता नहीं होता है की किस तरह हम वॉटरमार्क डाल सकते है अपने पीडीऍफ़ फाइल के अंदर आखिर क्या है तरीका पीडीऍफ़ फाइल के अंदर वॉटरमार्क डालने का तो ऐसे यूजर को हम सिखायेगें PDF फाइल में Watermark कैसे डाले मोबाइल फ़ोन से तो आइये जानते है?

Watermark Pdf File में कैसे डाले मोबाइल से?

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल क्रोम एप्प ओपन करे.
  • गूगल क्रोम एप्प ओपन करने के बाद आपको गूगल में सर्च करना है ilovepdf.com वेबसाइट और इसवेबसाइट को ओपन करतें तो आपके सामने पीडीऍफ़ फाइल को कन्वर्ट करने से सम्बंधित काफी टूल मिलेगें.
  • इन्हीं टूल में आपको एक टूल मिलेगा उसका नाम है Watermark आप इस टूल पर क्लिक करे आप इस टूल पर क्लिक करके इस टूल को ओपन करे.
  • Watermark टूल ओपन होने के बाद आपके सामने एक पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करने का डायलॉग बॉक्स आएगा.
  • इस डायलॉग बॉक्स से आप अपनी पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करे आप यहां पर गूगल ड्राइव और ड्राप बॉक्स से भी पीडीऍफ़ फाइल अपलोड कर सकते है तो आप अपने हिसाब से तय करे की आपको किसके द्वारा पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करना है.
  • पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करने के बाद आपके सामने Red कलर का Add Watermark बटन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
  • Add Watermark बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Setting ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करना.
  • आप जैसे ही Setting ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप दो प्रकार से पीडीऍफ़ फाइल में Watermark डाल सकते है पहला टेक्स्ट वॉटरमार्क और दूसरा इमेज वॉटरमार्क आप किस प्रकार का वॉटरमार्क पीडीऍफ़ फाइल में डालना है उसे सेलेक्ट करे.
  • आप दोनों प्रकार के भी वॉटरमार्क डाल सकते है हम टेक्स्ट और इमेज दोनों वॉटरमार्क डालेगें तो आप Text ऑप्शन में वो शब्द लिखे जिसे पीडीऍफ़ फाइल में वॉटरमार्क के रूप में देखना चाहते है.
  • और फिर Image ऑप्शन के द्वारा आप वो इमेज अपलोड करे जिसे वॉटरमार्क के रूप में देखना चाहते है.
  • इमेज अपलोड करने के बाद और टेक्स्ट लिखने के बाद नीचे दिए रेड कलर का बटन Add Watermark उस पर क्लिक करे.
  • Add Watermark ऑप्शन पर क्लिक करने बाद आपके पीडीऍफ़ फाइल में आटोमेटिक वॉटरमार्क डल जायेगा अब आप अपनी पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड करे मोबाइल फ़ोन में.
  • मोबाइल फ़ोन में पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड होने के बाद पीडीऍफ़ फाइल ओपन करे पीडीऍफ़ फाइल ओपन करने के बाद आपको पीडीऍफ़ फाइल में टेक्स्ट वॉटरमार्क और इमेज वॉटरमार्क दोनों डला हुआ मिलेगा तो इस तरह मोबाइल फ़ोन के द्वारा Watermark Pdf File में डाला जाता है .

Watermark Pdf File में कैसे डाले मोबाइल फ़ोन से इसका हमने आपके लिए एक सेपरेट वीडियो तैयार कर दिया है आप नीचे दिए वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर देखे अगर आपको कोई भी स्टेप ठीक से समझ नहीं आये तो.

Spread the love