You are currently viewing Pdf File Submission क्या है Pdf Submission Website List?

Pdf File Submission क्या है Pdf Submission Website List?

Seo के अंतर्गत Pdf File Submission क्या है क्यों हर एक वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Pdf File Submission करना जरुरी है और इसके फायदे क्या-क्या है क्या यह वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल में पहले पेज पर रैंक कराने के लिए Seo (Search Engine Optimization) की एक तकनीक है तो आइये फिर जानते है?

Pdf File Submission क्या है ?

Pdf File Submission का मतलब है की हम अपने वेबसाइट या ब्लॉग से सम्बन्धी एक आर्टिकल या फिर कोई वेबसाइट या ब्लॉग से सम्बंधित जानकारी की Pdf File बनाकर उसे बहुत सी पोपुलर Pdf  फाइल्स स्टोर करने वाली वेबसाइट में अपने सबमिट करना

जब हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट का Pdf File Submission करने के लिए वेबसाइट या ब्लॉग का आर्टिकल या फिर वेबसाइट या ब्लॉग को कोई इनफार्मेशन Pdf डॉक्यूमेंट में तैयार करते है तो किसी-किसी जगह हम उस डॉक्यूमेंट में अपने ब्लॉग या वेबसाइट का लिंक बना देते है जब हम इस Pdf File को Pdf फाइल्स स्टोर करने वाली वेबसाइट में सबमिट करेगें और विजिटर इस Pdf Files को पढ़ेगें या देखेगें

तो उन्हें अगर हमारे आर्टिकल या जानकारी पसंद आती है तो इसी Pdf File में Add वेबसाइट या ब्लॉग के लिंक के मध्यम से वो विजिटर हमारी वेबसाइट या ब्लॉग Redirect जायेगें जिससे Pdf Files के माध्यम से विजिटर हमारे ब्लॉग या वेबसाइट पर विजिट करेगें और इस वजह से हमारी साइट पर ट्रैफिक आएगा और साइट काफी अच्छी ग्रो करेगी।

किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Pdf File Submission करना क्यों जरुरी है?

किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Pdf File Submission करना बहुत जरुरी है क्योकि वेबसाइट या ब्लॉग की Pdf File Submission से वेबसाइट या ब्लॉग के Quality को दर्शाती है और वेबसाइट या ब्लॉग को एक स्ट्रोंग Backline मिलती है जो वेबसाइट या ब्लॉग के लिए एक Seo  फ्रेंडली बनती है

यदि आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का अच्छे लेवल पर Seo कर रहे है तो आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का Pdf File Submission जरूर करे क्योंकि Pdf File Submission Seo (Search Engine Optimization) की एक महत्वपूर्ण तकनीक है।  

दोस्तों हम आपको कुछ नीचे ऐसी वेबसाइट दे रहे है जहां आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग का Pdf File Submission कर सकते है और अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए एक Strong Backline बना सकते है। 

Pdf File Submission website List-

  1. www.slideshare.net
  2. issuu.com
  3. www.lulu.com
  4. www.box.com
  5. www.zoho.com

वेबसाइट या ब्लॉग का Pdf File Submission करने के क्या-क्या फायदे है ?

  • वेबसाइट या ब्लॉग का Pdf File Submission करने से वेबसाइट को एक स्ट्रोंग Backline मिलता है.
  • वेबसाइट या ब्लॉग का Pdf File Submission करने से वेबसाइट पर ट्रैफिक की मात्रा बहुत ज्यादा होती है.
  • यदि वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा मात्रा में आने से वेबसाइट या ब्लॉग अपने क्वालिटी को प्रदर्शित करती है.
  • यदि वेबसाइट या ब्लॉग अपनी क्वालिटी को प्रदर्शित करती है तो समझों यह वेबसाइट या ब्लॉग गूगल के सर्च इंजन की नजर में आ गया जो वेबसाइट या Blog के SEO के लिए बहुत अच्छा संकेत है अर्थात आपके वेबसाइट या ब्लॉग के सभी कंटेंट गूगल के पहले पेज पर आने की सम्भावना है.
  • वेबसाइट या ब्लॉग का Pdf File Submission कर देने से वेबसाइट या के Backline की मात्रा अधिक होती है.
  • Pdf File Submission वेबसाइट या ब्लॉग का Do Follow Backline बनाती है जो एक seo फ्रेंडली है.
  • किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को Promote करने के लिए Pdf File Submission एक अच्छा माध्यम है.
  • वेबसाइट या ब्लॉग का Pdf File Submission करके आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग का पेज रैंक अधिक कर सकते है.

Pdf File Submission कैसे करे ?

दोस्तों SEO में किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का Pdf File Submission कैसे करे  यह हम आपको शब्दों में नहीं बता सकते है इसलिए हमने Pdf File Submission से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखे आप इस वीडियो के माध्यम से Pdf File Submission करना आसानी से सीख जायेगें और आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का Pdf File Submission कर पायेगें।

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

This Post Has 3 Comments

  1. Mohammad Mustufa

    Pdf submission ke baare me bahut hi achhi jaankari di hai aur apka blog bhi bahut khubsurat designe hai.Thanks for sharing

Leave a Reply