PDF File से फोटो कैसे निकाले मोबाइल फ़ोन से ?

कुछ लोगों का कहना होता है की हमारे पास कभी-कभी ऐसी पीडीऍफ़ फाइल आ जाती है जिसके अंदर केवल फोटो इमेज होती है वो पीडीऍफ़ फाइल पूरी फोटो इमेज से भरी पड़ी होती है तो हम इस पीडीऍफ़ फाइल से फोटो इमेज निकालना चाहते है वो भी मोबाइल फ़ोन से तो हम कैसे निकाल सकते है क्या है तरीका तो ऐसे लोगों को हम सिखायेगें PDF File से फोटो कैसे निकाले मोबाइल फ़ोन से तो आइये जानते है?

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल क्रोम एप्प ओपन करे.
  • फिर आप गूगल में सर्च करे smallpdf.com और इस वेबसाइट को ओपन करे.
  • smallpdf.com वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको See All PDF Tools ब्लू कलर का बटन मिलेगा आप उस बटन पर क्लिक करे.
  • See All PDF Tools बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पीडीऍफ़ से सम्बंधित काफी टूल मिल जायेगें इन्हीं टूल में आपको PDF to JPG टूल मिलेगा आप उस टूल पर क्लिक करे.
  • PDF to JPG टूल पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फाइल अपलोड करने का डायलॉग बॉक्स आएगा इस डायलॉग बॉक्स के Choose File ऑप्शन पर क्लिक करे और उस पीडीऍफ़ फाइल को अपलोड करे जिस पीडीऍफ़ फाइल से आपको इमेज फोटो निकालना है.
  • पीडीऍफ़ फाइल अपलोड होने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आयेगें इसमें आपको केवल Convert Entrie Pages ऑप्शन को सेलेक्ट करना है Convert Entrie Pages ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपको नीचे ब्लू कलर के Choose Option बटन पर क्लिक करना है.
  • आप जैसे ही Choose Option बटन पर क्लिक करेगें तो आपकी पीडीऍफ़ फाइल से फोटो इमेज निकालने की प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगी जैसे ही प्रोसेस कम्पलीट होगी उसके बाद नीचे एक बटन आएगा फाइल डाउनलोड करने का आपको यह फाइल अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर लेनी है.
  • जब आप फाइल डाउनलोड करेगें तो इस फाइल में आपके सभी पीडीऍफ़ फाइल के फोटो इमेज होगें यह एक Zip फोल्डर होगी जिसे आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Extract करने की जरुरत होगी.
  • जब आप फोल्डर एक्सट्रेक्ट करेगें तो एक्सट्रेक्ट फोल्डर में आपके सभी इमेज फोटो दिख जायेगें जो पीडीऍफ़ फाइल के अंदर है अब उनकी JPG फाइल बन गई है.

दोस्तों PDF File से फोटो कैसे निकाले मोबाइल फ़ोन से इसका हमने एक कम्पलीट वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है अगर कोई स्टेप शब्दों में समझ नहीं आये तो आप नीचे दिए वीडियो की भी हेल्प ले सकते है

Spread the love

Leave a Comment