कभी-कभी हमारे पास ऐसी पीडीऍफ़ फाइल आ जाती है जिसके अंदर काफी फोटो इमेज होती है हम उन फोटो इमेज को उस पीडीऍफ़ फाइल से निकालना चाहते है लेकिन हमें वो फंक्शन या वो तरीका नहीं पता होता है जिसके द्वारा किसी भी पीडीऍफ़ फाइल के अंदर से फोटो निकाल सकते है उसकी इमेज फाइल बना सकते है तो ऐसे लोगों को हम बतायेगें की पीडीऍफ़ फाइल से फोटो कैसे निकाले कैसे इमेज बनाये तो आइये जानते है?
दोस्तों हम पीडीऍफ़ फाइल के अंदर से फोटो इमेज निकालने के लिए एक वेबसाइट की हेल्प लेगें जिसके द्वारा आप फ्री में पीडीऍफ़ फाइल से फोटो इमेज निकाल सकते है उसको कही पर भी किसी भी जगह शेयर कर सकते है बस आपको उसके अंदर अपनी पीडीऍफ़ अपलोड करनी है और फिर जो-जो फोटो इमेज डाउनलोड करना चाहते वो कर सकते है
स्टेप – सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप के अंदर कोई भी इंटरनेट ब्राउज़र ओपन करे और फिर गूगल में टाइप करे smallpdf.com और इस वेबसाइट को ओपन करे.
स्टेप – smallpdf.com वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको इसके अंदर एक टूल को ओपन करना है टूल का नाम है PDF TO JPG आप इस टूल को ओपन करे.
स्टेप – PDF TO JPG टूल ओपन होने के बाद आपको इसके अंदर उस पीडीऍफ़ फाइल को अपलोड करना है जिस पीडीऍफ़ फाइल के अंदर से आप फोटो इमेज निकालना चाहते है.
स्टेप – PDF TO JPG टूल के अंदर पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करना के बाद Convert Entire pages रेडियो बटन को सेलेक्ट करना है और फिर Choose ऑप्शन को सेलेक्ट करना है
स्टेप – Choose ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद पीडीऍफ़ फाइल के अंदर हर पेज के नीचे Download ऑप्शन आ जायेगा आप जिस फोटो या इमेज को डाउनलोड करना चाहते है
तो पर्टिकुलर उस पेज के Download ऑप्शन पर क्लिक करे Download ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके कंप्यूटर लैपटॉप में वही फोटो या इमेज डाउनलोड होगी अगर आप पूरी पीडीऍफ़ फाइल के इमेज फोटो एक साथ डाउनलोड करना चाहते है तो राइट साइड में ब्लू कलर का Download पर क्लिक करे।
पीडीऍफ़ फाइल से फोटो कैसे निकाले कैसे इमेज बनाये इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखर इससे सम्बंधित और भी हेल्प ले सकते है.