You are currently viewing पीडीऍफ़ फाइल को पॉवरपॉइंट फाइल में ओपन करे मोबाइल फ़ोन में

पीडीऍफ़ फाइल को पॉवरपॉइंट फाइल में ओपन करे मोबाइल फ़ोन में

दोस्तों बहुत ऐसे स्टूडेंट्स होते है जिनके पास कंप्यूटर सिस्टम नहीं होता है अब उन स्टूडेंट्स को डीऍफ़ फाइल को पॉवरपॉइंट फाइल में ओपन करना है वो भी मोबाइल फ़ोन में क्योंकि उनके पास लैपटॉप कंप्यूटर नहीं है तो कैसे ऐसे स्टूडेंट्स पीडीऍफ़ फाइल को पॉवरपॉइंट फाइल में ओपन करे मोबाइल फ़ोन में वो भी बिना एप्प इनस्टॉल किये तो हम आपको पीडीऍफ़ को पीपीटी में ओपन करना बतायेगें तो आइये जानते है?

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल क्रोम एप्प ओपन करे.
  • गूगल क्रोम एप्प ओपन होने के बाद आपको गूगल में टाइप करना है ilovpdf.com और ilovpdf.com वेबसाइट को ओपन करे.
  • ilovpdf.com वेबसाइट ओपन करने के बाद आपके सामने पीडीऍफ़ फाइल कन्वर्ट करने से सम्बंधित काफी टूल और फंक्शन आ जायेगें इन्हीं टूल और फंक्शन में आपको PDF to PowerPoint मिलेगा आप उस टूल पर क्लिक करे.
  • PDF to PowerPoint टूल पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा इस पेज में आपको पीडीऍफ़ फाइल को अपलोड करने का फंक्शन मिलेगा।
  • आप अपनी पीडीऍफ़ फाइल को ड्रॉपबॉक्स, गूगल ड्राइव से भी अपलोड कर सकते है तो आप पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करने के लिए कोई भी फंक्शन सेलेक्ट करे.
  • फंक्शन सेलेक्ट करने के बाद आपको इसके अंदर वो पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करना है जिस पीडीऍफ़ फाइल को आप पॉवरपॉइंट पीपीटी फाइल बनान चाहते है.
  • पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करने के बाद नीचे आपको एक बटन मिलेगा Convert to PPTX उस बटन पर क्लिक करे.
  • Convert to PPTX बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी पीडीऍफ़ फाइल पॉवरपॉइंट पीपीटी में कन्वर्ट होना शुरू होगी फाइल कन्वर्ट करने के बाद आपके सामने पॉवरपॉइंट पीपीटी डाउनलोड करने का फंक्शन आ जायेगा।
  • आप अपने मोबाइल फ़ोन में पॉवरपॉइंट पीपीटी डाउनलोड करे और फिर इसे मोबाइल फ़ोन में ओपन करे.
  • ध्यान दे दोस्तों आपके मोबाइल फ़ोन में पॉवरपॉइंट पीपीटी तभी ओपन होगी जब आपके मोबाइल फ़ोन में कोई भी पॉवरपॉइंट पीपीटी एप्प होगा।
  • अगर आपके पास पॉवरपॉइंट पीपीटी एप्प नहीं है तो आप Microsoft PowerPoint App या WPS Office App इनस्टॉल कर सकते है और अपनी पॉवरपॉइंट पीपीटी को आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन में ओपन कर सकते है.
  • तो इस तरह बिना एप्प इनस्टॉल किये पीडीऍफ़ फाइल पीपीटी फाइल बनाते है वो भी मोबाइल फ़ोन में एक वेबसाइट के द्वारा।

ध्यान दें – दोस्तों पीडीऍफ़ फाइल को पॉवरपॉइंट फाइल में ओपन करे मोबाइल फ़ोन में इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो टुटोरिअल देखकर इससे सम्बंधित और भी जानकारी ले सकते है और अपनी प्रॉब्लम निपटा सकते है।

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply