Contents
Mobile में PDF File को Word Software Open कैसे करे क्या है तरीका कौन फंक्शन फीचर उपयोग करे या फिर कौनसी वेबसाइट या टूल उपयोग करे Mobile में PDF File को Word Software Open करने के लिए तो आइये जानते है इसके बारे में?
हमारे पास कभी-कभी ऐसी पीडीऍफ़ फाइल होती है जिसे हम वर्ड सॉफ्टवेयर के अंदर ओपन करना चाहते है वो भी मोबाइल फ़ोन में लेकिन हमें यह सब नहीं आता है और ना ही हमें इसकी प्रोसेस पता है तो ऐसे लोगों को हम बतायेगें की मोबाइल फ़ोन में पीडीऍफ़ को वर्ड में कैसे ओपन करे तो आइये जानते है?
आप कोई भी किसी भी प्रकार की पीडीऍफ़ फाइल ओपन कर सकते है मोबाइल फ़ोन में वर्ड सॉफ्टवेयर के अंदर इसके लिए हम वेबसाइट और एप्प के का उपयोग करेगें।
Mobile में PDF File को Word Software Open कैसे करे?
स्टेप – सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल एप्प ओपन करे
स्टेप – गूगल एप्प ओपन करने के बाद अब आपको गूगल में एक वेबसाइट को ओपन करना है वेबसाइट का नाम है ilovepdf.com
स्टेप – ilovepdf.com वेबसाइट ओपन करने बाद आपको इसके अंदर PDF to Word Conveter मिलेगा आप उस Converter पर क्लिक करे
स्टेप – PDF to Word Conveter ओपन करने के बाद के बाद आपको इसके अंदर अपनी पीडीऍफ़ फाइल को अपलोड करके वर्ड फाइल बनाये .
स्टेप –फाइल अपलोड होने के बाद Convert बटन पर क्लिक करे और फाइल को कन्वर्ट करे।
स्टेप –फाइल कन्वर्ट होने के बाद अब आपको इस फाइल को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करे ले।
स्टेप – वर्ड फाइल डाउनलोड होने के बाद गूगल प्लेस्टोर में जाये और वहां पर एक एप्प इनस्टॉल करे एप्प का नाम है Microsoft Word: Edit Documents और इस एप्प को ओपन करे और इस एप्प में अपनी पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड में ओपन करे ओपन करने के बाद अपनी इस वर्ड फाइल को एडिट कर सकते भी है.
स्टेप – आप वर्ड फाइल ओपन करने के लिए WPS Office एप्प का भी उपयोग में कर सकते है इसके अंदर वर्ड फाइल ओपन करके एडिट भी कर सकते है आपको जो भी एप्प पसंद आये जिसका आप उपयोग अच्छे तरीके से मोबाइल फ़ोन में कर सकते है उसका ही उपयोग करे.
Mobile में PDF File को Word Software Open क्या है तरीका इसका हमें एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर इस समस्या से सम्बंधित और भी हेल्प ले सकते है.
Mobile में PDF File को Word Software Open करने की क्यों जरुरत पड़ जाती है?
किसी ना किस वजह से हमें पीडीऍफ़ फाइल के अंदर कंटेंट को एडिट या कंटेंट की फॉर्मेटिंग करनी होती है तो इसके लिए पीडीऍफ़ एडिटर के अंदर पर्याप्त फंक्शन फीचर नहीं मिलते है इसके लिए हम वर्ड सॉफ्टवेयर में इस पीडीऍफ़ फाइल को ओपन करके पीडीऍफ़ फाइल के अंदर कोई भी फॉर्मेटिंग कर सकते है
क्योंकि वर्ड में किसी भी प्रकार के टेक्स्ट पेज को एडिट करने फॉर्मेटिंग करने के बहुत से फंक्शन फीचर मिल जाते है और हमारा काम आसान हो जाता है तो ऐसी वजह से हम पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड में ओपन करते है.