पीडीऍफ़ फाइल को पॉवरपॉइंट पीपीटी में ओपन कैसे करे?

कुछ लोगो के पास पॉवरपॉइंट पीपीटी की पीडीऍफ़ फाइल आ जाती है अब वो इस पॉवरपॉइंट पीपीटी की पीडीऍफ़ को पॉवरपॉइंट सॉफ्टवेयर में ओपन करना चाहते है लेकिन उनको तरीका नहीं पता होते है की पीडीऍफ़ फाइल को पॉवरपॉइंट पीपीटी में ओपन कैसे करे तो हम ऐसे लोगों को बतायेगें की पॉवरपॉइंट पीपीटी को पीडीऍफ़ फाइल के अंदर कैसे खोलते है तो कैसे हम एक वेबसाइट की लेगें इन समस्या को दूर करने के लिए तोआइये जानते है?

स्टेप – सबसे पहले आप कंप्यूटर लैपटॉप में इंटरनेट ओपन करे इंटरनेट ओपन करने के बाद गूगल में सर्च करे smallpdf.com और फिर इस वेबसाइट ओपन करे.

स्टेप – smallpdf.com वेबसाइट ओपन होने के बाद अब आपके सामने पीडीऍफ़ से रिलेटेड काफी टूल आयेगें इन्हीं टूल में आपको PDF to PPT कन्वर्ट टूल मिलेगा आप उस टूल को ओपन करे

स्टेप – PDF to PPT कन्वर्ट टूल ओपन करने के बाद आपको इस टूल के अंदर अपनी पीडीऍफ़ फाइल को उपलोड कर देना है और उसकी पॉवरपॉइंट पीपीटी बना लेना है यह टूल फ्री में आपको पीडीऍफ़ फाइल की पीपीटी बनाकर देगा।

स्टेप – पीडीऍफ़ फाइल की पॉवरपॉइंट पीपीटी बनाने के बाद आप उसे अपने सिस्टम में डाउनलोड करे और फिर अपने कंप्यूटर लैपटॉप में इस पॉवरपॉइंट पीपीटी को ओपन करे ध्यान रखे आपके सिस्टम के अंदर Ms Office सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होना चाहिए तभी आपकी पॉवरपॉइंट फाइल सिस्टम के अंदर ओपन होगी।

पीडीऍफ़ फाइल को पॉवरपॉइंट पीपीटी में ओपन कैसे करे इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर और भी हेल्प ले सकते है इससे रिलेटेड

Spread the love

Leave a Comment