दोस्तों कुछ वर्डप्रेस यूजर अपनी पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड में ओपन करना चाहते है लेकिन उनको पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड में ओपन नहीं करना आता है तो यह कैसे होगा आखिर हम अपनी पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड में कैसे खोल सकते है तो ऐसे यूजर को हम बतायेगें की पीडीऍफ़ फाइल PDF File को Word में Open कैसे करे तो आइये जानते है?
Step 1 – सबसे पहले आप अपने सिस्टम में उस पीडीऍफ़ फाइल पर माउस का राइट बटन क्लिक करे जिस पीडीऍफ़ फाइल को आप वर्ड में ओपन करना चाहते
Step 2 – माउस का राइट बटन क्लिक कररने के बाद एक पॉपअप मेनू खुलकर आएगा जहां आपको Open With ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे
Step 3 – Open With ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और छोटी सी लिस्ट आएगी जहां आपको Choose another app ऑप्शन पर क्लिक करना है
Step 4 – Choose another app ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक छोटासा डायलॉग बॉक्स आएगा जहां आपको Ms Word सेलेक्ट करना है और फिर Ok पर क्लिक करना है Ok पर क्लिक करते है आपकी पीडीऍफ़ फाइल वर्ड में ओपन हो जाएगी तो इस तरह PDF File को Word में Open करते है
ध्यान दें – आपकी पीडीऍफ़ फाइल वर्ड में तभी ओपन होगी जब आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर ग्रुप इनस्टॉल होगा अगर माइक्रोसॉफ्ट ग्रुप सॉफ्टवेयर इनस्टॉल नहीं है तो पीडीऍफ़ फाइल वर्ड में ओपन नहीं होगी।
PDF File को Word में Open करने से सम्बंधित एक हमने वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर इससे सम्बंधित और भी हेल्प ले सकते है.