Pdf file crop कैसे करे क्या है तरीका ऑनलाइन फ्री में?

Pdf file crop कैसे करे क्या है तरीका ऑनलाइन फ्री में ऐसा कोई टूल है जिसके द्वारा Pdf file crop क्रॉप की जा सके आसानी से हमें कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं पढ़े तो हम आपको Pdf file crop से सम्बंधित एक ऑनलाइन फ्री टूल बतायेगें जहां आपको केवल अपनी पीडीऍफ़ फाइल को अपलोड करना है और फिर अपने हिसाब से उस पीडीऍफ़ फाइल को क्रॉप कर सकते है तो आइये जानते है Pdf file के Crop टूल के बारे में

सबसे पहले बात करते है Pdf file crop कब करते है?

जब आपकी Pdf file के अंदर कोई ज्यादा स्पेस या मार्जिन है बहुत ज्यादा पीडीऍफ़ फाइल में खाली जगह है तो इस स्थति में Pdf file को सही तरीके से सेट करने के लिए प्रॉपर अच्छा डॉक्यूमेंट या फाइल बनाने के लिए Pdf file crop की जाती है जिससे Pdf file अच्छी दिखे उसे लोगों के सामने प्रस्तुत करे तो अच्छा लगे उस Pdf file का प्रिंटआउट भी अच्छा निकले तो इन सभी वजह को देखकर Pdf file crop की जाती है.

Pdf file crop कैसे करे?

स्टेप – सबसे पहले आप अपने डिवाइस में इंटरनेट ओपन करे और गूगल में एक वेबसाइट सर्च करे वेबसाइट का नाम है www.sejda.com इस वेबसाइट को आप अपने डिवाइस में ओपन करे.

स्टेप – www.sejda.com वेबसाइट ओपन होने के बाद आपके सामने काफी टूल आ जायेगें पीडीऍफ़ से सम्बंधित आपको इन सभी टूल में Crop टूल दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.

स्टेप – Crop टूल पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करने का ब्लेंक बॉक्स आएगा आप इसके अंदर पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करना है जिस पीडीऍफ़ फाइल को आप Crop करना चाहते है.

स्टेप – पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करने के बाद आप किस तरह अपनी पीडीऍफ़ फाइल Crop करना चाहते है उस ऑप्शन को Choose करे.

स्टेप – Choose ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपनी पीडीऍफ़ फाइल को कितने एरिया या किस प्रकार Crop करना चाहते है वो करे फिर फाइनल आपको नीचे दिए ग्रीन कलर के Crop बटन पर क्लिक करके पीडीऍफ़ फाइल का डाउनलोड लिंक बना लेना है.

स्टेप – पीडीऍफ़ फाइल का डाउनलोड लिंक बनने के बाद आपको अपने डिवाइस में पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड कर लेना है जैसे आपने कंप्यूटर या लैपटॉप या मोबाइल से पीडीऍफ़ फाइल Crop की हो तो इस तरह से Pdf file crop की जाती है एक ऑनलाइन टूल की हेल्प से.

Pdf file crop कैसे करे क्या है तरीका इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर इससे सम्बंधित और भी जानकारी की हेल्प ले सकते है.

Spread the love

Leave a Comment