You are currently viewing कंप्यूटर में Past क्या है कंप्यूटर में Past की Shortcut Key?

कंप्यूटर में Past क्या है कंप्यूटर में Past की Shortcut Key?

Past क्या है?

दोस्तों कंप्यूटर में Past का उपयोग हर जगह करना अनिवार्य है कंप्यूटर में Past एक ऐसा फंक्शन है जिसे हम कंप्यूटर में किसी भी प्रकार का कार्य करते समय बार-बार उपयोग करते है दोस्तों जब हम कंप्यूटर के अंदर की कार्य करते है और कंप्यूटर में कार्य करते समय Cut या Copy फंक्शन का उपयोग करने की आवश्यकता पड़ती है तो हम उस आवश्यकतानुसार कंप्यूटर के अंदर Cut या Copy फंक्शन का उपयोग करते है तो उस Cut या Copy फंक्शन का उपयोग को Complete करने के लिए हमें कंप्यूटर के अंदर Past फंक्शन का उपयोग करना अनिवार्य होता है

दोस्तों जब हम कंप्यूटर में किसी कंटेंट , फाइल या इमेज को एक स्थान से दूसरे स्थान पर रखने के लिए एक स्थान से उस कंटेंट , फाइल या इमेज को Cut या Copy करते है तो उस कंटेंट , फाइल या इमेज को दूसरे स्थान पर रखने के लिए Past फंक्शन का उपयोग करते है

ध्यान दें –

  • कंप्यूटर में Cut या Copy फंक्शन का उपयोग केवल कंटेंट,फाइल या इमेज को एक स्थान से उठाने के लिए किया जाता है।
  • कंप्यूटर में Past क्या फंक्शन का उपयोग Cut या Copy किये गये कंटेंट,फाइल या इमेज किसी दूसरे स्थान पर रखने के लिए किया जाता है।

कंप्यूटर में Past की Shortcut Key

Ctrl + V 

कंप्यूटर में Copy क्या है
Cut क्या है
कंप्यूटर टुटोरिल इन हिंदी

 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply