Contents
PASSWORD PDF FILE में कैसे लगाये क्या है तरीका कौनसा फंक्शन फीचर यूज़ करे तो हम आपक PASSWORD PDF FILE में लगाना बतायेगें एक ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा वो भी फ्री में.
यदि आप कोई प्राइवेट कंपनी या सरकारी विभाग के कर्मचारी है और आप प्राइवेट कंपनी या सरकारी विभाग में अभी अपनी नौकरी कर रहे हो तो आपको सरकारी विभाग या प्राइवेट कंपनी से कार्य सम्बंधित जानकारी की गोपनीय जिम्मेदारी जरूर होती होगी क्योंकि
दोस्तों प्राइवेट कंपनी या सरकारी विभाग में कुछ ऐसे कार्य होते है जो गोपनीय तोर पर किये जाते है जिनकी सुरक्षा के लिए हर कर्मचारी बाध्य होता है तो बस इसी बात को ध्यान में रखते हुये हम आपको आज बतायेगें कि PDF FILE में PASSWORD कैसे लगाये?
दोस्तों जब कोई कंप्यूटर यूजर की किसी ऑफिस या विभाग में नौकरी होती है तो वो कंप्यूटर यूजर ऑफिस या विभाग में कंप्यूटर पर बहुत से प्रकार के कार्य करता रहता है कुछ कार्य ऐसे होते है जो सभी के साथ शेयर किये जाते है तो वहीं कुछ ऐसे कार्य होते है जो किसी भी कर्मचारी के साथ शेयर नहीं किये जाते है
इन्ही कार्य में से के कार्य है PDF FILE दोस्तों जब हमको कोई गोपनीय डॉक्यूमेंट किसी अन्य व्यक्ति को देते है या फिर मेल करते है तो हम चाहते है कि इस PDF FILE को केवल वही व्यक्ति देख पाये इस स्थति में हम उस PDF FILE में PASSWORD लगा देते है जिससे इस PDF FILE को वही कंप्यूटर यूजर देख पाये जिसके पास इसका PASSWORD हो.
PASSWORD PDF FILE में कैसे लगाये ?
PASSWORD PDF FILE में लगाने के लिए आप इन Step का उपयोग किजिये –
Step 1– सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंटरनेट ब्राउज़र ओपन किजिये।
Step 2- कंप्यूटर या लैपटॉप में इंटरनेट ब्राउज़र ओपन होने के बाद आप गूगल के सर्च बार में टाइप किजिये “www.ilovepdf.com” और अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के कीवर्ड में एंटर के दबाइये।
Step 3- कंप्यूटर या लैपटॉप के कीवर्ड में एंटर के दबाने के बाद आपके सामने गूगल का सर्च रिजल्ट आ जायेगा जिसमें आप ilovepdf.com लिंक/रिजल्ट पर क्लिक करे.
Step 4- ilovepdf.com लिंक/रिजल्ट पर क्लिक करते ही आपके सामने यह वेबसाइट ओपन हो जायेगी जिसमें PDF FILE से सम्बंधित काफी फंक्शन होगें आपको इन्हीं फंक्शन में से “Protect PDF” फंक्शन खोजना है और क्लिक करना है.
Step 5- “Protect PDF” फंक्शन खोजने और क्लिक करने के बाद आपको फिर के और फंक्शन मिलेगा “Select Pdf File” का आप इस “Select Pdf File” फंक्शन पर क्लिक करे।
Step 6 – “Select Pdf File” फंक्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे यह वो Pdf File सेलेक्ट करने को बोलेगा जिसमें आप PASSWORD लगाना चाहते हो आप उस Pdf File को सेलेक्ट कर ले Pdf File सेलेक्ट करने के बाद आपके Pdf File इसके अंदर उपलोड हो जायेगी अब राइट साइड बार में एक Dialog box आयेगा जिसके अंदर आपको अपने “Pdf File” में PASSWORD देना है और नीचे “Protect PDF” फंक्शन पर क्लिक करना है “आप “Pdf File” में कोई भी PASSWORD दे सकते हो।
Step 7 – “Protect PDF” फंक्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी “Pdf File” PASSWORD से Protect हो जायेगी अब आप इस “Pdf File” को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड कर ले।
ध्यान दें –
- दोस्तों “PASSWORD PDF FILE में देने से पहले आप उस PASSWORD किसी पेज पर लिख ले।
- दोस्तों PASSWORD PDF FILE में लगाने के लिए आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में इंटरनेट होना अनिवार्य है।
PASSWORD PDF FILE में लगाने से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो को शुरू से लेकिन अंत तक जरूर देखे आप इस वीडियो के द्वारा किसी भी PDF FILE में आसानी से PASSWORD लगा सकते हो.
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे
क्या है PDF FILE में PASSWORD लगाने के फायदे?
PDF FILE में PASSWORD लगाने से PDF FILE सुरक्षित रहती है और हमें किसी भी प्रकार की गोपनीय जानकरी भेजनी है तो PDF FILE में PASSWORD लगाकर भेज सकते है और देखा जाये तो PDF FILE में PASSWORD लगाने के कई फायदे है।