Paragraph Marker Function क्या है ?
जब आप MS Word के अंदर कुछ डॉक्यूमेंट टाइप करते है और आप MS Word के अंदर टाइप करते समय यदि Paragraph Marker Function को एक्टिवटे कर देते है तो जब आप टाइप करते समय Paragraph चेंज करेगें या अपने कंप्यूटर के कीवर्ड का Enter Button दबायेगें तो वहाँ पर एक Paragraph चेंज करने का एक निशान (Mark) बन जायेगा जिससे MS Word में टाइप किये डॉक्यूमेंट में यह दिख जायेगा की कहाँ-कहाँ आपने Paragraph को चेंज किया है या फिर Enter दिया है।
“आप तो केवल यह बात समझ लिजिये की जब भी टाइप डॉक्यूमेंट टाइप करते समय कीवर्ड का Enter बटन दबायेगें तब-तब वहां पर Paragraph निशान (Mark) बन जायेगा जो आपको बतायेगा की इस-इस जगह आपने टाइप किये डॉक्यूमेंट में Paragraph चेंज किया है। ”
ध्यान दें – जब आप MS Word के अंतर्गत डॉक्यूमेंट में टाइप करते समय Paragraph Marker Function का उपयोग करेगें तो डॉक्यूमेंट टाइप करने के बाद उसका Printout निकालोगे तो डॉक्यूमेंट के टाइप करते समय जहाँ-जहाँ Paragraph चेंज करने का का निशान (Mark) बना हुआ है वो Print पेज पर नहीं आयेगा।