You are currently viewing Panda Algorithm क्या है इससे कैसे वेबसाइट या ब्लॉग प्रभावित होता है ?

Panda Algorithm क्या है इससे कैसे वेबसाइट या ब्लॉग प्रभावित होता है ?

  • Post category:SEO
  • Post comments:0 Comments
  • Reading time:2 mins read
  • Post author:
  • Post published:November 24, 2018

Panda Algorithm क्या है ?

Google ने Panda Algorithm का निर्मणा 23 /02/ 2011 को क्या था Google Algorithm के अंतर्गत Panda Algorithm किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट को ध्यान में रखकर बनाई गई है यदि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट  में गलत Content  या Copy  Content या फिर किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट से चुराया हुआ कंटेंट डालते है तो

Google इस Algorithm के अंर्तगत आने वाली सजा आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को देता है जिससे ब्लॉग या वेबसाइट की रैंकिंग Google के सर्च इंजन में गिर जाती है जो ब्लॉग या वेबसाइट के SEO  को प्रभावित करती है जिससे वेबसाइट या ब्लॉग के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है और गूगल की नजर में आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की वैल्यू गिर जाती है। 

   Panda Algorithm की सजा से हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को कैसे बचाये –

वेबसाइट या ब्लॉग में कभी भी Low क्वालिटी कंटेंट ना डाले आप अपनी वेबसाइट में एक अच्छा कंटेंट डाले। 

Low क्वालिटी कंटेंट- का मतलब आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की Post में कम से कम शब्द लिखना , लिंक ज्यादा बनाना , पोस्ट के हिसाब से इमेज उस पोस्ट में ना डालना ,

आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पोस्ट में किसी अन्य वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट की कॉपी कर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में हेर-फेर करके कभी नहीं डालना। 

“ध्यान दें – बहुत से ब्लॉगर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में किसी अन्य वेबसाइट या ब्लॉग का कंटेंट कॉपी करके उस कंटेंट कॉपी में कुछ एक्स्ट्रा जोड़कर और उसमे थोड़ा-बहुत चेंज करके डाल लेते है और यह सोचते है की वो एक रियल पोस्ट /आर्टिकल बन गया लेकिन यह सत्य नहीं है गूगल के सॉफ्टवेयर आपके ब्लॉग की छोटी-मोटी एक्टिविटी को पकड़ लेते है आप यह मत समझिये की आपने वेबसाइट में जो किया है वो गूगल को पता नहीं है इसलिए आप कभी भी किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के किसी भी प्रकार के कंटेंट को अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में कभी नहीं डाले।”

अब बात करते है कि Panda Algorithm की वजह से वेबसाइट या ब्लॉग को कितना फायदा हो सकता है ?

  • यदि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग से कोई कंटेंट कोई व्यक्ति चोरी करता है तो गूगल के माध्यम से पहले आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट को ज्यादा प्राथमिकता दी जायेगी।
  • यदि आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का SEO Panda Algorithm के नियमानुसार करते हो  वेबसाइट या ब्लॉग  गूगल के सर्च इंजन में नजर आयेगा और आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की रैंकिंग Improve होगी और आपकी वेबसाइट या ब्लॉग एक अच्छी क्वालिटी को प्रदर्शित करेगी.
Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply