Page Rank क्या है Page Rank को कैसे Increase करें?

Page Rank क्या है और आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के Page Rank को कैसे Increase करें गूगल के माध्यम से पेज रैंक कैसे मापी जाती है साइट के पेज रैंक फायदे क्या-क्या है

 Page Rank क्या है?

किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग Page Rank उस वेबसाइट या ब्लॉग का एक स्कोर होता है गूगल का सर्च इंजन हमेशा अपने गूगल के पहले पेज के इंडेक्स में उन्हीं वेबसाइट या ब्लॉग का प्राथमिकता देता है जिन वेबसाइट या ब्लॉग का Page Rank बहुत अधिक होता है

गूगल की अधिकतम Page Rank का स्कोर 0 से लेकर 10 तक होता है लेकिन गूगल का सर्च इंजन हमेशा उन्हीं वेबसाइट को अपने गूगल के पहले Page पर लाता है जिनका Page Rank 3 से लेकर 10 तक होता है वेबसाइट या ब्लॉग का 3 से लेकर 10 तक का Page Rank वेबसाइट या ब्लॉग का एक Average Page Rank  माना जाता है

यदि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का Page Rank 3 से कम है तो यह आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए ठीक नहीं है क्योंकि गूगल का सर्च इंजन 3 से कम वाली Page Rank वेबसाइट या ब्लॉग को अपने गूगल के पहले पेज पर इंडेक्स में आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को लाने के लिए प्राथमिकता नहीं देता है और 3 से कम Page Rank वाली वेबसाइट या ब्लॉग में SEO (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION) ठीक नहीं हुआ होता है गूगल हर वेबसाइट या ब्लॉग की Page Rank को 1 वर्ष में 3 बार

चेक करता है यानि की गूगल के माध्यम से वेबसाइट या ब्लॉग की Page Rank 4 महिने में 1 बार जाँच की जाती है.

गूगल के माध्यम से आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की Page Rank कैसे मापी जाती है?

  • गूगल के माध्यम से आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के Page Rank की जाँच आपकी Quality कंटेंट और यूनिक कंटेंट को ध्यान में रखकर मापता है। 
  • गूगल आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के Backline की जाँच करता है और देखता है की आपकी वेबसाइट पर कितने Backline है और किन-किन वेबसाइट या ब्लॉग पर है क्या वो Backline सही है कोई इसके अंदर Spam Backline तो  नहीं है.
  • गूगल आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के Bounce Rate को भी देखता है की आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का Bounce Rate क्या है और आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर कितने नये और पुराने Visitor आ रहे है .

किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की Page Rank चेक करना चाहते हो तो आप नीचे दिये वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। 

वेबसाइट लिंक – checkpagerank.net

Page Rank क्या है ? [SEO]

 ध्यान दें -Bounce Rate का मतलब आपकी वेबसाइट पर विजिटर कितने समय तक रहा यदि ज्यादा देर तक रुका तो यह आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के Bounce Rate में को कम करता है जो वास्तव में यह आपकी वेबसाइट / ब्लॉग के लिए एक अच्छा सिग्नल है 

आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के Page Rank को चेक होते समय गूगल आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के Duplicate कंटेंट को भी देखता है कि आपने अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर कहीं जाने-अनजाने में की Duplicate Content तो Upload नहीं कर दिया। 

आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के Page Rank को कैसे Increase करें ?

  • आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग की Link Building/Backline बनाते रहे .
  • आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर High Quality कंटेंट को अपलोड करें.
  • आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग का SEO(SEARCH ENGINE OPTIMIZATION) गूगल के सर्च इंजन के अल्गोरिथम के अनुसार करें यानी कि गूगल की सभी अल्गोरिथम का पालन करे.
  • आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग का Site Submission, Blog Submission, Search Engine Submission और Submission Directory जरुर करें.
  • आप अपने वेबसाइट का प्रमोशन करें जैसे Guest posting, Social Sharing.

आप वेबसाइट या ब्लॉग के Page Rank को Increase करने के लिए इन चीजों का उपयोग ना करें – 

  • अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Backline Purchase ना करें.
  • आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिंक स्पैम ना करें.
  • Google के Search इंजन के अल्गोरिथम का उल्लघन ना करें.
  • वेबसाइट या ब्लॉग पर गलत कंटेंट ना डाले.
  • वेबसाइट या ब्लॉग पर डुप्लीकेट कंटेंट का ना अपलोड करें.
  • Hidden link, Cloaking, 1 Post में 100 या 150 से ज्यादा लिंक जैसी चीजों का ना करें.

वेबसाइट या ब्लॉग का Page Rank अधिक होने के क्या-क्या फायदे होते है  ?

  • वेबसाइट या ब्लॉग का Page Rank अधिक होने से वेबसाइट या ब्लॉग अपने Quality कंटेंट को प्रदर्शित करती है.
  • वेबसाइट या ब्लॉग का Page Rank अधिक होने से आपकी वेबसाइट या ब्लॉग गूगल के सर्च इंजन के नजर आती है और गूगल Page Rank अधिक वाली वेबसाइट या ब्लॉग को अपने पहले पेज पर इंडेक्स करता रहता है और साथ ही साथ इसी प्रकार की वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट को पहले प्राथमिकता देता है.
  • यदि Page Rank अधिक होने से और वेबसाइट या ब्लॉग गूगल के सर्च इंजन में आने से आपकी वेबसाइट या ब्लॉग इन्टरनेट पर पोपुलर हो जाता है और आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट को पढने वालों की संख्या बहुत अधिक मात्रा में होती है.
Spread the love

1 thought on “Page Rank क्या है Page Rank को कैसे Increase करें?”

Leave a Comment