Page Background Text Background & Text Color Web Stories में डालने के लिए सबसे पहले वर्डप्रेस में लॉगिन हो जाये
वर्डप्रेस में लॉगिन होने के बाद लेफ्ट साइड में आपको फंक्शन फीचर दिखाई देगें वर्डप्रेस के इन्हीं फंक्शन फीचर में Stories ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे
Stories ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी साइट की सभी स्टोरीज आ जायेगीं अब आपको किसी स्टोरी में Page Background Text Background & Text Color डालना है या तो उसे ओपन करे या फिर लेफ्ट साइड में आपको Create New Story ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे.
Page Background ऑप्शन
सबसे पहले आप वेब स्टोरी पेज को सेलेक्ट करे जिस वेब स्टोरी पेज में आपको बैकग्राउंड कलर डालना है और फिर लेफ्ट साइड में आपको Style ऑप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करे Style ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Page Backround ऑप्शन मिलेगा उसी के नीचे Color बॉक्स ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करके कोई भी कलर सेलेक्ट करके वेब स्टोरी के बैकग्राउंड में कलर डाल सकते है.
Text Background ऑप्शन
वेब स्टोरी में Text Background कलर डालने के लिए सबसे पहले उस टेक्स्ट को सेलेक्ट करे जिस टेक्स्ट में बैकग्राउंड कलर डालना है सेलेक्ट करने के बाद लेफ्ट साइड में Style ऑप्शन दिखाई देगा आपको Style ऑप्शन में सबसे नीचे Text Box दिखाई देगा Text Box में ही आपको Fill ऑप्शन दिखाई देगा आप Fill ऑप्शन को सेलेक्ट करे और फिर जो भी आपको कलर पसंद आये आप उसे अपने टेक्स्ट के बैकग्राउंड में डाल सकते है.
Text Color
Text Color डालने के लिए सबसे पहले आप कोई भी टेक्स्ट सेलेक्ट कर और फिर आपके सामने टेक्स्ट एडिट से सम्बंधित एडिट ओपन हो जायेगा वहीं आपको वेब स्टोरी में Text Color डालना का फंक्शन मिल जायेगा।
Page Background Text Background & Text Color Web Stories में डाले इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर और भी हेल्प ले सकते है इससे सम्बंधित।