दोस्तों आज के समय ऑनलाइन सामान खरीदने वालों की तादात काफी बड़ी गई है आज के समय में दुनियां के 65 % प्रतिशत ऐसे लोग है जिन पर समय ना होने के कारण ऑनलाइन सामान खरीदते है तो इसी आधार पर कुछ ऐसी-ऐसी कंपनी दुनियां में आ रही है जो इन व्यस्त लोगों के लिए नये-नये App और लेकर आ रही है तो इन्हीं App में से एक ऐसा App है जिसे आप अपने मोबाइल फोन में Download करके किसी भी प्रकार का सामान घर,ऑफिस या अन्य स्थान पर बैठ कर कुछ ही समय में मंगवा सकते है।
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है की oxygen Mega Mall App क्या है इसे हम अपने मोबाइल फोन में कैसे डाउनलोड करे और क्यों करे तो आज हम केवल oxygen Mega Mall App से सम्बंधित बातों पर चर्चा करेगें और इससे सम्बंधित बहुत सी बातें जानेगें।
BEST SCREEN DIMMER APP |
Best Calculation App |
SUBSCRIBE ON YOUTUBE |
“oxygen Mega Mall App क्या है “
दोस्तों यदि आप एक व्यस्त व्यक्ति है या फिर आप अपने घर बैठे किसी भी प्रकार का ऑनलाइन सामान मंगवाना चाहते है तो आप oxygen Mega Mall App अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते है क्योंकि आप इस App के माध्यम से अपने शहर की किसी भी आस-पास की दुकान किसी भी प्रकार का सामान बड़े ही आसानी से मंगवा सकते है इस App में आपको हर वो सामान की शॉप मिलेगी जिस सामान की आपको जरुरत है कहने का मतलब दोस्तों यह है कि यह बहुत बड़ा ऑनलाइन का बिग बाजार है जो अब आपके हाथों में है।
oxygen Mega Mall App कैसे डाउनलोड करे –
oxygen Mega Mall App को डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप का उपयोग किजिये –
स्टेप 1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर ओपन किजिये।
स्टेप 2 – प्ले स्टोर ओपन करने के बाद आप प्ले स्टोर के सर्च इंजन में जाये और टाइप करे “oxygen Mega Mall” आप जैसे ही “oxygen Mega Mall” टाइप करते है आपके सामने यह App आ जायेगा।
स्टेप 3 – App आपके सामने आने के बाद आप इस्टॉल पर क्लिक किजिये इनस्टॉल पर क्लिक करते ही यह App कुछ ही समय में आपके मोबाइल फोन में इनस्टॉल हो जायेगा।
स्टेप 4 – इस्टॉल होने के बाद अब आप इस App को ओपन किजिये आप जैसे ही इस App को Open करते है ओपन करने के बाद आपको इस App पर रजिस्टर्ड होना पड़ेगा इस App पर रजिस्टर्ड होने के लिए निम्न जानकारी आपको इस APP में भरनी होती है जैसे –
- FIRST NAME
- LAST NAME
- MOBILE
- PASSWORD
FIRST NAME- FIRST NAME में आप अपने नाम डालिये।
LAST NAME –LAST NAME में आप अपना Surname या फिर आप जो अपने नाम के बाद लिखते है वो डालिये।
E-MAIL – E-MAIL में आप अपने खुदका EMAIL id डालिये ध्यान रखे आप जो Email डाल रहे है वो E-MAIL पूरी तरह से चालू होना चाहिये।
MOBILE – MOBILE में आप अपना खुदका Mobile नंबर डाले ध्यान रखे वो Mobile नंबर चालू होना चाहिये।
PASSWORD – PASSWORD में आप ऐसा PASSWORD बनाये जो आपको अच्छे से यद् रहे ध्यान दें PASSWORD बनाते से पहले PASSWORD को किसी डायरी या किसी कागज पर लिख ले.
जानकारी भरने के बाद आप APP के निच दिये रजिस्टर्ड फंक्शन पर क्लिक करना होता है क्लिक करते ही आप इस APP पर रजिस्टर्ड हो जाते है रजिस्टर्ड होने के बाद आप इस APP पर LOGIN हो जाये LOGIN होने के बाद आपके सामने वो सभी शॉप दिखेगीं जो आपके बिल्कुल नजदीक आती है आप अपनी जरुरत के अनुसार किसी भी स्थान पर बैठकर ऑनलाइन सामान का आर्डर कर सकते हो।
DOWNLOAD LINK OXYGEN MEGA MALL APP
oxygen Mega Mall App हम क्यों उपयोग करे ?
दोस्तों यदि आप एक व्यस्त व्यक्ति हो या फिर आप घर , ऑफिस या फिर अपने किसी भी स्थान से किसी भी प्रकार का ऑनलाइन सामान खरीदने की सुविधा पाना चाहते है तो आप oxygen Mega Mall App को अपने मोबाइल फोन में इस्टॉल कर सकते है और इस सुविधा का लाभ ले सकते है इस APP से हर वो शॉप आपको मिलेगी जो आपके बिल्कुल नजदीक है और साथ ही साथ इस APP के माध्यम से कई बड़े ऑफर का भी लाभ ले सकते है जो इस APP में कुछ-कुछ समय बाद लॉन्च किये जाते है –
ध्यान दें –
इस APP को केवल ANDROID मोबाइल फोन में इस्टॉल कर सकते है।
इस APP को उपयोग करने के लिए आपके पास एक E-MAIL और एक Mobile नंबर होना अनिवार्य है।
आशा करते है कि oxygen Mega Mall App क्या है और इसे हम अपने मोबाइल फोन में क्यों इस्टॉल करे और इससे सम्बंधित बहुत सी बातें आपको अच्छे से समझ आ गई होगी और यह जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित हुई होगी तो आप इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।
मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, WordPress, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।