Overlap Elementor में कैसे करे Text to Image & Image To Text?

दोस्तों कुछ एलेमेंटर यूजर अपनी साइट में टेक्स्ट को इमेज पर ओवरलैप और इमेज को टेक्स्ट पर ओवर लैप करना चाहते है लेकिन उनको एलेमेंटर में ओवरलैप का फंक्शन पता नहीं होता है तो ऐसे यूजर को हम बतायेगें की Overlap Elementor में कैसे करे Text to Image & Image To Text? क्या है तरीका कहा मिलता है फंक्शन तो आइये जानते है?

सबसे पहले बात करते है साइट में ओवरलैप क्या होता है ?

जब आप किसी साइट पर किसी इमेज पर टेक्स्ट को लिखे हुए देखते है जो टेक्स्ट इमेज के अंदर ना होकर इमेज पर अलग से उसके ऊपर होता है तो समझों साइट में टेक्स्ट इमेज पर ओवरलैप किया गया है अगर किसी टेक्स्ट पर इमेज है उसका थोड़ा सा भी हिस्सा इमेज के ऊपर चढ़ा है तो समझों टेक्स्ट पर इमेज ओवरलैप है कहने का मतलब है की यदि साइट पर कंटेंट एक दूसरे के ऊपर है और कंटेंट दिख रहा है तो उसे हम ओवरलैप कहते है

टेक्स्ट को इमेज पर ओवरलैप कैसे करे?

  • सबसे पहले एलेमेंटर में आप उस टेक्स्ट विजेट को सेलेक्ट करे जिस टेक्स्ट को आपको इमेज पर ओवरलैप करना है
  • टेक्स्ट विजेट को सेलेक्ट करने के बाद आपको लेफ्ट साइड में Advance ऑप्शन पर जाना है Advance पर पर आपको मिलेगा Transform ऑप्शन उस पर क्लिक करना है
  • Transform ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Offset ऑप्शन आएगा Offset ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने 2 स्लाइड ऑप्शन आयेगें जिनके द्वारा आप अपने टेक्स्ट को इमेज पर ओवरलैप करा सकते है।

इमेज को टेक्स्ट पर ओवरलैप कैसे करे?

  • आपको इसके लिए वही स्टेप यूज़ करना है जो आपने टेक्स्ट पर यूज़ की
  • सबसे पहले उस इमेज को सेलेक्ट करे जिसे टेक्स्ट पर ओवरलैप करना है
  • इमेज सेलेक्ट होने के बाद Advance ऑप्शन में जाये और Transform ऑप्शन पर क्लिक करे
  • Transform ऑप्शन पर क्लिक करते है Offset ऑप्शन आएगा Offset ऑप्शन में आपको 2 स्लाइड ऑप्शन दिखाई देगें इन 2 स्लाइड ऑप्शन के द्वारा आप अपनी इमेज को टेक्स्ट पर ओवरलैप करा सकते है.

Overlap Elementor में कैसे करे Text to Image & Image To Text? क्या है तरीका इसका हमने आपके लिए पूरा एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप वीडियो टुटोरिअल की हेल्प लेकर अपनी प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते है.

Spread the love

Leave a Comment