Oops! That Page Can’t be found – वर्डप्रेस साइट में पोस्ट/आर्टिकल ओपन नहीं हो रहा है.

कभी-कभी वर्डप्रेस साइट में पोस्ट/आर्टिकल ओपन नहीं होते है जब विजिटर साइट के किसी भी पोस्ट पर क्लिक करते है तो उस पोस्ट में कुछ नहीं होता है लेकिन पोस्ट पर क्लिक करने से पहले उसकी Summery जरूर दिखाई देती है

तो दोस्तों इस एरर के पीछे कई कारण होते है इसलिए इस तरह की समस्या साइट के अंदर होती है जैसे आपने कोई प्लगइन इनस्टॉल किया है तो यह एरर प्लगइन के वजह से Show होने लग सकती है प्लगइन ठीक नहीं है आपकी साइट के लिए, अगर आपने साइट में थीम चेंज की है तो इस प्रकार की एरर देखने को मिल सकती है, अगर आपने साइट में कोई बड़ा बदलाब किया है

जैसे साइट को माइग्रेट किया है या डोमन नेम चेंज किया तो इस वजह से भी यह एरर देखने को मिल सकती है वर्डप्रेस यूजर को तो इस एरर को फिक्स कैसे करे वर्डप्रेस साइट में कैसे पोस्ट के कंटेंट को लेकर आये साइट में आइये जानते है?

स्टेप 1 – सबसे पहले वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये और लेफ्ट साइड में आपको सेटिंग ऑप्शन मिलेगा आप माउस का कर्सर उस पर ले जाये और फिर Permalink ऑप्शन पर क्लिक करे

स्टेप 2 – Permalink ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Permalink की सेटिंग Show हो जाएगी आपको इसके अंदर Post Name के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और फिर नीचे दिए ब्लू कलर का Save Changes बटन पर क्लिक करना है

स्टेप 3 – Save Changes बटन पर क्लिक करने के बाद आपके साइट में आ रही Oops! That Page Can’t be found की एरर एक दम फिक्स हो जाएगी और आपकी साइट में किसी भी पोस्ट/आर्टिकल पर क्लिक करने के बाद कंटेंट दिखने लगेगा।

स्टेप 4 – Oops! That Page Can’t be found – इस एरर को कैसे फिक्स करे साइट में इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर इससे सम्बंधित जानकारी की और भी हेल्प ले सकते है.

Spread the love

Leave a Comment