Contents
- 1 Seo Off Page Optimization क्या है ?
- 2 किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर Off Page Optimization Post/Content इन्टरनेट पर Publish होने के बाद किया जाता है जैसे –
- 3 किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का Off Page Optimization करने के लिए आपको निम्न तकनीक का उपयोग करना होता है –
- 4 Off Page Optimization के फायदे क्या-क्या है ?
यदि आप एक स्टूडेंट हो और SEO (Search Engine Optimization) से सम्बंधित Study कर रहे हो तो आपने आपने SEO (Search Engine Optimization) अंतर्गत Off Page
Optimization नाम तो सुना ही होगा तो आपने कभी यह जानना चाहा है की Seo Off Page Optimization क्या है क्यों यह इन्टरनेट पर वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल के First Page पर लाने के लिए प्रत्येक वेबसाइट या ब्लॉग के लिए इसका उपयोग करना अनिवार्य है.
Seo Off Page Optimization क्या है ?
जब हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में Post/Content लिखने के बाद उसे इन्टरनेट पर पब्लिश करते है तो इस Post/Content को गूगल पर रैंक कराने के लिए हम अपनी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का SEO (Search Engine Optimization) के अंतर्गत Off Page Optimization करते है जिससे हमारी वेबसाइट या ब्लॉग का Post/Content गूगल के पहले पेज पर रैंक हो जाता है
जिससे हमारी वेबसाइट पर भारी मात्रा में लोग Post/Content को पढ़ने या देखने आते है जिससे वेबसाइट या ब्लॉग अपनी Quality को दर्शाता है और वेबसाइट या ब्लॉग इंटरनेट पर बहुत पोपुलर हो जाती है और वेबसाइट या ब्लॉग का पेज रैंक बहुत अधिक हो जाता है
वेबसाइट या ब्लॉग को Google सर्च इंजन पर अच्छी Ranking में लेन के लिए उस वेबसाइट या ब्लॉग का Off Page Optimization बहुत अच्छे तरीके से करना अनिवार्य है यदि आप बिना Off Page Optimization के अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को Google सर्च इंजन पर एक अच्छी Ranking देना चाहते है तो यह बहुत कम संभव हो पाता है।
किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर Off Page Optimization Post/Content इन्टरनेट पर Publish होने के बाद किया जाता है जैसे –
- वेबसाइट या ब्लॉग को इन्टरनेट के सभी सर्च इंजन में Submit करना।
- वेबसाइट या ब्लॉग को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर शेयर करना।
- वेबसाइट या ब्लॉग का यूआरएल सोशल वेबसाइट पर Submit करना.
- वेबसाइट या ब्लॉग का डायरेक्टरी सबमिशन करना.
- वेबसाइट या ब्लॉग का PDF सबमिशन करना.
- वेबसाइट या ब्लॉग का आर्टिकल सबमिशन करना.
इस तरह की काफी तकनीक है जिसे हमें अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए उपयोग करना होता है.
किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का Off Page Optimization हमेशा गूगल सर्च इंजन के नियम और कानून के आधार पर ही करें तभी गूगल आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को अपने पहले पेज पर लेकर आयेगा।
यदि आप ब्लॉग या वेबसाइट का Off Page Optimization गूगल के नियम और कानून के आधार पर नहीं करते है तो यह आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को काफी खतरा हो सकता है जिसके लिए गूगल आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को सजा भी दे सकता है
यानि की आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को ब्लैकलिस्ट में डाल सकता है या जिससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग कभी भी गूगल के सर्च इंजन में नहीं दिखेगी या फिर गूगल आपके वेबसाइट या ब्लॉग की Ranking हमेशा के लिए गिरा सकता है इसलिए हमेशा आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का Off Page Optimization गूगल के हर नियम और कानून के अनुसार ही करे।
किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का Off Page Optimization करने के लिए आपको निम्न तकनीक का उपयोग करना होता है –
- SEARCH ENGINE SUBMISSION
- DIRECTORY SUBMISSION
- SOCIAL BOOKMARKING
- ARTICLE SUBMISSION
- BLOG COMMENTING
- PHOTO SHARING
- GUEST POSTING
- REVIEW POSTING
- PDF SUBMISSION
- LINK BUILDING & BACK LINE
- FORM POSTING
- Local Listing
ध्यान दें – ऊपर दी गई Seo Off Page Optimization के अंतर्गत आने वाली यह सभी तकनीक के बारे में हम एक-एक करके डिटेल्स में आगे जानेगें
ध्यान दें – वेबसाइट या ब्लॉग का Off Page Optimization करने के लिए इन तकनीक का उपयोग बिल्कुल ना करे.
- अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में कभी भी किसी भी प्रकार का DUPLICATE CONTENT बिल्कुल ना डाले।
- अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए किसी भी वेबसाइट से BACKLINE ना ख़रीदे।
- अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में किसी भी प्रकार की LINK SPAM ना करे।
- आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का गलत Page Redirection ना लगाये।
- अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में किसी भी प्रकार के कीवर्ड Stuffing ना करे।
- अपनी वेबसाइट या ब्लॉग Clocking ना करे।
- अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में ज्यादा Do-Follow लिंक ना बनाये।
- अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में गलत और अपवाह फ़ैलाने वाला कंटेंट डालने से बचे.
इस प्रकार की बहुत से Off Page Optimization तकनीक है जिन्हें हमें अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर कभी भी उपयोग नहीं करना चाहिये
यदि हम इन वेबसाइट या ब्लॉग पर इन तकनीक का उपयोग करते है तो यह गूगल के नियम कानून के खिलाफ होगा जिससे गूगल हमें सजा दे सकता है और हमारी वेबसाइट को ब्लैकलिस्ट में डाल सकता है.
ध्यान दें – उपर दी गई Black hat Off Page Optimization की सभी तकनीक के बारे में हम आगे पूरी डिटेल्स में जानेगें – Seo Off Page Optimization क्या है.
Off Page Optimization के फायदे क्या-क्या है ?
- किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का Off Page Optimization हो जाने से वेबसाइट या ब्लॉग गूगल के पहले Page पर आने की बहुत सम्भावना बहुत अधिक हो जाती है.
- यदि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग Off Page Optimization के माध्यम से गूगल के पहले Page पर आ जाती है तो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को भारी मात्रा में विजिटर प्राप्त होते है.
- Off Page Optimization के माध्यम से ब्लॉग या वेबसाइट पर भारी मात्रा में विजिटर आ रहे है तो समझो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग बहुत पोपुलर हो रही है.
- Off Page Optimization के माध्यम से वेबसाइट या ब्लॉग पोपुलर हो रही है तो समझो आपकी वेबसाइट एक Quality को प्रदर्शित कर रही है और आपकी वेबसाइट को Page रैंक अधिक हो गया है.
- अंत में यदि कोई भी वेबसाइट या ब्लॉग पर भारी मात्रा में विजिटर आ रहे है तो आपकी वेबसाइट इन्टरनेट पर पोपुलर हो रही है और आपकी वेबसाइट दिन-प्रतिदिन ग्रो कर रही है।