Now Formula क्या है एक्सेल में Now Formula कैसे यूज़ करे?

दोस्तों कुछ ऐसे यूजर है जिन्हें एक्सेल के अंदर Now Formula के बारे में पता नहीं है वो नहीं जानते है आखिर Now Formula क्या है एक्सेल में Now Formul कैसे यूज़ करे क्या है तरीका Now Formula यूज़ करने का दोस्तों हम आपको बता दे Now Formula एक बेसिक Formula जिसे ज्यादातर यूजर जानते है लेकिन जो अभी-अभी एक्सेल सिख रहे है उनके इस Now Formula के बारे में पता नहीं होता है 

Now Formula क्या है?

एक्सेल शीट में Now Formula केवल डेट और टाइम पर काम करता है  जब आपको एक्सेल शीट में करंट डेट और करंट टाइम डालना होता तो आप Now Formula के द्वारा शीट की सेल में एक दम करंट डेट और करंट टाइम इन्सर्ट करा सकते है आपको लिखने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है.

ध्यान दें – एक्सेल शीट में Now Formula करंट डेट और करंट टाइम वही इन्सर्ट करायेगा जो आपके कम्प्टूयर या लैपटॉप में करंट में है अगर कम्प्टूयर लैपटॉप में गलत डेट और टाइम चल रहा है तो Now Formula में द्वारा निकला रिजल्ट भी गलत होगा यानी सेल में गलत टाइम और डेट टाइप होगें इसलिए Now Formula यूज़ करते समय कम्प्टूयर लैपटॉप के अंदर टाइम और डेट जरूर चेक कर ले। 

Now Formula Syntex – =now()

Now Formula कैसे यूज़ करे?

सबसे पहले आप  एक्सेल शीट की उस सेल पर कर्सर ले जाये जहां आपको करंट डेट और टाइम इन्सर्ट कराना है और फिर टाइप करे =Now 

=Now टाइप करे के बाद ब्रैकेट ( ऑन करे और फिर ब्रैकेट ) बंद कर दे और फिर एंटर दबाये एंटर दबाते है आपके शीट में करंट डेट और करंट टाइम टाइप हो जायेगा। 

तो इस तरह से हम एक्सेल शीट में Now Formula यूज़ करते है  हमने आपके लिए Now Formula से सम्बंधित एक वीडियो भी बना दिया है आप इस वीडियो की भी हेल्प ले सकते है Now Formula सिखने के लिए.

Spread the love

Leave a Comment