दोस्तों यदि आप एक स्टूडेंट है और आपके पढ़ाई के विषयों में एक कंप्यूटर का भी विषय तो आपके सामने एक सवाल जरूर आया होगा वो है Nibble क्या है और 1 Nibble में कितने बिट होते है ?
दोस्तों हमने आपको पिछली पोस्ट में Bit के बारे में बताया था तो उसके अंदर हमने Nibble का भी जिक्र किया था दोस्तों Nibble एक कंप्यूटर की डाटा स्टोर यूनिट है जैसे Bit और Byte कंप्यूटर की डाटा स्टोरेज यूनिट होती है ठीक उसी प्रकार Nibble भी कंप्यूटर की डाटा स्टोरेज यूनिट है
जिस तरह 0 और 1 मिलकर 1 BIt बनती है जिसे हम Binary Digit कहते है ठीक उसी प्रकार 4 Bit की एक Nibble होती है और Nibble को Byte के बाद कंप्यूटर की छोटी डाटा स्टोरेज यूनिट कहा जाता है तो वहीं Nibble को Binary Digit से बड़ी डाटा Storage यूनिट कहा जाता है .
दोस्तों Nibble डाटा स्टोरेज यूनिट Binary Digit और Byte के बिच की डाटा स्टोरेज यूनिट है.