Contents
Computer /Laptop में My Computer Desktop का बहुत महत्वपूर्ण Icon है जिसमे हमें सभी Hard disk Drive, DVD Driver, USB, Document जैसे Folder और Icon मिलते है जिन्हें हम आवश्यकता के अनुसार उपयोग कर सकते है. My Computer Icon Open करने के लिए आप Computer /Laptop में Desktop बने My Computer Icon/ This Pc पर Double Click करना होगा और फिर आपके सामने My Computer Icon Open हो जायेगा और फिर आप अपने आवश्यकतानुसार इसके अंदर सभी चीजों का उपयोग कर सकते है.
दोस्तों जब आप अपने Computer /Laptop में Pendrive या फिर CD, DVD को लगाते है तो आप हमेशा ध्यान रखना कि आपको Pendrive या फिर CD, DVD को खोलने के लिए My Computer Icon /This पर जरुर क्लिक करना होगा, क्योंकि इसी Icon में आपको Pendrive , CD, DVD दिखाई देंगी आप और अपनी आवश्यकतानुसार इनका उपयोग कर सकते है.
यदि आप अपने Computer /Laptop की हार्ड डिस्क को खोलना है तो आपको My Computer Icon/ThisPc पर जरुर क्लिक करना होगा, क्योकि इसी Icon के अन्दर आपको अपने Computer /Laptop की हार्ड डिस्क मिलेगी जिसका उपयोग आप अपनी जरुरत के अनुसार कर सकते है
यदि आप Computer /Laptop में कोई भी USB Device या USB केबल लगाते है तो आपको MY Computer/This Pc पर जरुर क्लिक करना होगा क्योंकि USB Device इसकेे अन्दर ही मिलेगी.
This Pc Icon क्या है ?
कंप्यूटर लैपटॉप की डिस्प्ले पर This PC Icon आपको Windows Xp , Windows 7 , में नहीं देखने को मिलेगा क्योंकि यह Icon माइक्रोसॉफ्ट में Windows 8 और 10 में दिया है यह My Compter Icon का दूसरा नाम है माइक्रोसॉफ्ट ने My Compter Icon का नाम बदलकर This Pc रख दिया है इसके अंदर भी आपको वही सभी चीजे मिलेगीं जो आपको My Computer के अंदर मिलती है
ध्यान दें – दोस्तों Computer /Laptop के अंदर My Computer Icon/This Pc कोई सॉफ्टवेयर या टूल नहीं है यह एक Management फंक्शन है इसके अंदर ही आपको आपने Computer /Laptop की सभी चीजों का सोर्स मिलता है My Computer Icon में Computer /Laptop का फंक्शन नहीं मिलता है इसके अंदर केवल आपको डाटा स्टोरेज से सम्बंधित पूरी जानकारी मिलती है इसलिए Computer /Laptop में हर Computer /Laptop यूजर को My Computer Icon की बारे में अच्छे से जानकारी होना अनिवार्य है हम यह कह सकते है Computer /Laptop में My Computer Icon की जानकारी एक कंप्यूटर की बेसिक जानकारी है।
Windows 7, 8, में My Computer Icon को Shortcut Keys Windows + E है अगर आप Windows 10 में Windows + E Key दबायेगें तो Quick Access Open होगा।
कंप्यूटर में लैपटॉप में My Computer और This Pc में क्या कोई फर्क है ?
My Computer और This Pc में केवल दो ही फर्क है पहला नाम का और दूसरा Shortcut Keys का क्योंकि Windows + E Shortcut Keys दबाने से This Pc Open नहीं होता है।
Computer bare me