You are currently viewing MULTIMEDIA KYA HAI [MULTIMEDIA SOFTWEAR IN HINDI] ?

MULTIMEDIA KYA HAI [MULTIMEDIA SOFTWEAR IN HINDI] ?

MULTIMEDIA क्या है ?

MULTIMEDIA  एक अंग्रेजी शब्द है जो की दो शब्द से मिलकर बना हुआ है MULT का अर्थ है -“विविध” और वहीं MEDIA का अर्थ है-“माध्यम”. MULTIMEDIA के माध्यम से ही व्यक्ति के पास TEXT,IMAGE,AUDIO और VIDEO को एकसाथ पहुचाया जाता है.

HISTORY MULTIMEDIA

बताया जाता है की MULTI MEDIA का सबसे पहले उपयोग करना वाला क्षेत्र न्यूज़ पेपर बना और फिर वहीं 1895 में मारकोनी ने बेतार रेडियो सन्देश भेजा था फिर उसके बाद 1991 में रेडियो के माध्यम से सन्देश भेजे जाते थे फिर उसके बाद टेक्नोलॉजी में काफी बदलाव आया और ऑडियो और वीडियो को सम्मलित कर लोगों के सामने एक साथ आने लगे और आज के समय TEXT,IMAGE,AUDIO और VIDEO लोगों के सामने एक साथ आ रहे है।

MULTIMEDIA अंतर्गत आने वाली कौनसी-कौनसी चीजे आती है?

  • Video- MULTI MEDIA में VIDEO एक चित्र से सम्बंधित है हम VIDEO में ही किसी चीज को आँखों से देख सकते है यदि MULTI MEDIA में VIDEO  नहीं होगा तो हम MULTI MEDIA के अंदर किसी भी चीज को नहीं देख सकते है।
  • Text-MULTI MEDIA Text एक लिखावट से सम्बंधित है यदि आप MULTI MEDIA में कोई लेखावट यानि कोई शब्द देख रहे हो तो वही Text है.
  • Animation- MULTI MEDIA Animation का अर्थ है की जब आप किसी वीडियो में कोई चित्र को स्लाइड के रूप में चलते-फिरते  आते -जाते देखते हो वो चीज Animation के अंतर्गत आती है.
  • Sound -MULTI MEDIA में Saund के आवाज से सम्बंधित है जब हम किसी वीडियो को देखते है तो उसे वीडियो में विभिन्न प्रकार को जो आवाजें आती है वहीं Saund या Audio है.

ध्यान दें – बहुत से लोगों का कहना MULTI MEDIA उसी चीज को हम कह सकते है जिसके  अंदर AUDEO,VIDEO ,TEXT , SOUND, ANIMATION  एक साथ व्यक्ति के सामने प्रदर्शित हो MULTIMEDIA में बहुत से लोगों के अपने -अपने अलग -अलग मत होते है।

MULTIMEDIA KYA HAI | MULTIMEDIA IN HINDI

MULTI MEDIA किन -किन क्षेत्रों में उपयोग किया जाता है ?

  • व्यापारिक क्षेत्रों में उपयोग-
  • शिक्षा के क्षेत्रों में उपयोग
  • मनोरंजन के क्षेत्रों में उपयोग
  • सार्वजनिक के क्षेत्रों में उपयोग
  • व्यक्तिगत के क्षेत्र में उपयोग

व्यापारिक क्षेत्रों में उपयोग

MULTI MEDIA का उपयोग व्यापारिक क्षेत्र काफी किया जाता है आज व्यापारिक कार्य में MULTI MEDIA का उपयोग बढ़ -चढ़कर किया जा रहा है जिससे आज व्यापार काफी विकसित हुआ है व्यापार में की जाने वाली MULTI MEDIA एप्लीकेशन जैसे –

  • VIDEO CONFERENCING
  • ADVERTISEMENT
  • PRODUCT REVIEW
  • MARKETING
  • PRESENTATION
  • NETWORK COMMUNICATION

MULTI MEDIA के सॉफ्टवेयर के माध्यम से हम किसी व्यापार की प्रेजेंटेशन बना सकते है जिसमें हम टेक्स्ट , ऑडियो , वीडियो को सम्मिलित कर अपने व्यापार से सम्बंधित कार्य को और भी अच्छे तरीके से बता सकते है उसकी योजना बना सकते है और नहीं MULTI MEDIA के माध्यम से व्यापार की किसी भी प्रोडक्ट या सेवाओं का अच्छी तरीके से review और विज्ञापन देकर व्यापार की लाभ को और भी विकसित किया जा सकते है और साथ ही साथ इसके माध्यम से हम व्यापार सम्बंधित तकनीक की शिक्षा किसी भी व्यापारी के कमर्चारी को दे सकते है जिससे कर्मचारी उस तकनीक को सरल भाषा में समझ सकते है।  

शिक्षा के क्षेत्रों में उपयोग

शिक्षा के क्षेत्रों में MULTI MEDIA उपयोग काफी किया जा रहा है आज कई शिक्षा संस्थानों में ग्राफ़िक और प्रेजेंटेशन के आधार पर किसी भी विषय की शिक्षा स्टूडेंट को दी जा रहे है MULTIMEDIA की वजह से आज शिक्षा के क्षेत्रों काफी विकसित हुआ है आज के समय स्टूडेंट जटिल से जटिल विषय को MULTI MEDIA के माध्यम से आसानी समझ रहा है चाहे वो Social Science या Science या फिर Math से सम्बंधित विषय ही क्यों ना हो ,

आज के समय बड़े-बड़े शिक्षा संस्थाओं में शिक्षा से सम्बंधित विषय को एक प्रोजेक्ट के माध्यम समझाया जा रहा है और शिक्षा से सम्बंधित हर विषय को सरल बनाया जा रहा है।

मनोरंजन के क्षेत्रों में उपयोग

MULTI MEDIA का उपयोग मनोरंजन के क्षेत्रों में काफी अधिक किया जा रहा है आज सबसे ज्यादा MULTI MEDIA का उपयोग क्षेत्र को मनोरंजन का क्षेत्र कह सकते है आज के समय एक बच्चे से लेकर के बुजुर्ग व्यक्ति तक MULTI MEDIA के माध्यम से मनोरंजन का आनंद ले रहा है.

MULTI MEDIA की वजह से आज हर वर्ग का व्यक्ति टीवी , DTH GAMES जैसी चीजों को अपने मनोरंजन के लिये ले रहा है जिससे मनोरंजन के क्षेत्र काफी विकसित हो रहा है.

सार्वजनिक के क्षेत्रों में उपयोग

आज कल MULTI MEDIA सार्वजनिक के क्षेत्रों में भी उपयोग किया जा रहा है जिसके अंतर्गत रेलवे स्टेशन , होटल्स , शॉपिंग मॉल आदि जगह पर कंप्यूटर ,CCTV कैमरा और कुछ LED डिस्प्ले लगाई जा रहा है और इनके अंतर्गत आने वाले कार्य को MULTIMEDIA के माध्यम से अच्छा प्रस्तुत किया जा रहा है।  

MULTIMEDIA के अंतर्गत किस प्रकार के सॉफ्टवेयर आते है ?

  • MICROSOFT POWERPOINT
  • COREL DRAW
  • ADOBE PHOTOSHOP

MICROSOFT POWER POINT

PowerPoint एक MULTI MEDIA Application Software है जिसका निर्माण Microsoft कंपनी ने किया है जिस तरह MS Office के MS Excel और MS Word भाग है ठीक उसी प्रकर PowerPoint Application Software भी MS Office का भाग है,

PowerPoint 20/अप्रैल/1987 में Microsoft कंपनी के दो सदस्य Robert Gaskins and Dennis Austin ने बनाया था इसके अंदर केवल प्रेसेंटेशन प्रोजेक्ट पर कार्य किया जाता था आज के समय में PowerPoint Application Software इतना एडवांस हो गया है की इसके अंदर आप किसी भी प्रकार की प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन पर कार्य कर बहुत सरल तरीके से सकते है आज के समय के PowerPoint Application Software जो Version है वो काफी एडवांस स्तर के है आप इस Version में किसी भी प्रकार की ग्राफ़िक , किसी भी प्रकार की एनीमेशन, किसी भी प्रकार का बैकग्राउंड , किसी भी प्रकार का सांग्स और किसी भी प्रकार का वीडियो अपनी प्रेजेंटेशन प्रोजेक्ट में में जोड़ सकते है और प्रेजेंटेशन को काफी अच्छा और Attractive बना सकते है। 

आज दुनियाँ की हर मल्टीनेशनल कंपनी अपने प्रोजेक्ट सम्बंधित प्रेजेंटेशन बनाने के लिए PowerPoint Application Software का यूज़ कर रहे है और देखा जाये तो PowerPoint Application Software का उपयोग दुनियाँ की हर मल्टीनेशनल कंपनी ही नहीं कुछ अन्य स्तर क्षेत्र भी करते है जैसे – शिक्षा विभाग के स्टूडेंट , सरकारी विभाग के अफसर , और कुछ छोटी-मोटी कपंनी।

COREL DRAW

COREL DRAW भी एक MULTI MEDIA सॉफ्टवेयर है जिसे Graphics Design के क्षेत्र में काफी उपयोग किया जा रहा है कोरल ड्रा Software के माध्यम से आज Graphics Design करना काफी सरल हो गया है आज के समय में कोरल ड्रा का उपयोग छोटे से लेकर बड़े उधोग में किया जा रहा है, क्योंकि कोरल ड्रा Software के माध्यम से आप छोटी से लेकर बड़ी Designing का कार्य कर सकते है वो भी आसानी से ,

       कंप्यूटर के अंदर कोरल ड्रा  का उपयोग करना आसान है लेकिन आपको कोरल ड्रा से सम्बंधित थोड़ी-बहुत स्टडी करनी होगी . आज देखा जाये तो कोरल ड्रा का उपयोग हर प्रिंटिंग क्षेत्र में सबसे ज्यादा उपयोग किया जा रहा है और देखा जाये तो Graphics Designing के लिए यह एक अच्छा सॉफ्टवेयर है आज  के समय में COREL DRAW के माध्यम से बुक कवर डिज़ाइन , फ्लेक्स बैनर डिज़ाइन, लोगो डिज़ाइन, न्यूज़ पेपर & विज्ञापन डिजाइनिंग जैसे कार्य किये जाते है।  

ADOBE PHOTOSHOP

PHOTOSHOP भी एक MULTI MEDIA सॉफ्टवेयर है जिसका यूज़ हम फोटो को अच्छे तरीके से बनाने और डिजाइनिंग जैसे सम्बंधित कार्य करने के लिए किया करता है PHOTOSHOP सॉफ्टवेयर एक ADOBE कंपनी का सॉफ्टवेयर है जो अमेरिका में स्थित है आज के समय में ADOBE PHOTOSHOP फोटो से सम्बंधित कार्य करने के लिए सबसे ज्यादा यूज़ होने वाला सॉफ्टवेयर बना है।  

हमारे जीवन में MULTIMEDIA

आज के समय में मानव जीवन एक MULTIMEDIA टेक्नोलॉजी से घिरा हुआ है क्योंक आज हर कार्य की जगह में MULTIMEDIA का उपयोग काफी बढ़-चढ़कर किया जा रहा है चाहे वो व्यापारी क्षेत्र हो, शिक्षा क्षेत्र हो , मनोरंजन क्षेत्र हो या फिर अन्य क्षेत्र हो.

 हमने MULTI MEDIA से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो के माध्यम से MULTI MEDIA को और अच्छे से जान सकते हो #

⇓  वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे ⇓

Computer /Laptop सीखना क्यों जरुरी है ? और इसकी मार्किट में कितनी डिमांड है
COMPUTER KEYBOARD की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में।
Computer की विशेषता [Characteristic Of Computer]
Basic Computer Course में क्या-क्या Subject होते है सीखने लिए जाने ?
Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply