Contents
- 1 MS. WORD GK QUESTION
- 1.1 Ms. Word के अंदर वो कोनसा टूल है जो Formatting Copy Past करता है?
- 1.2 Ms.Word के अंदर किस फंक्शन के द्वारा शब्दों को खोजा जा सकता है?
- 1.3 Ms. Word के अंदर Title बार में क्या दिखता है?
- 1.4 Ms. Word के अंदर ऑब्जेक्ट किसे कहते है?
- 1.5 Ms.Word के अंदर टेबल इन्सर्ट कराने का फंक्शन किस मेनूबार में मिलता है?
- 1.6 Ms.Word के अंदर रूलर बार कितने टाइप के होते है?
- 1.7 Ms.Word के अंदर Cut करने की Shortcut Key क्या होती है?
- 1.8 Ms.Word के अंदर हाइपरलिंक से क्या काम होता है?
- 1.9 Ms.Word के अंदर न्यू पेज लेने की शॉर्टकट कीय क्या होती है?
- 1.10 Ms.Word के अंदर किस फंक्शन के द्वारा शब्दों क रिकॉर्ड किया जाता है?
- 1.11 Ms.Word के अंदर प्रिंट कमांड की शॉर्टकट कीय क्या होती है?
दोस्तों यदि आप कोई प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो इन प्रतियोगिता परीक्षा कुछ कंप्यूटर सम्बंधित प्रश्न अनिवार्य रूप से पूछे जाते है तो इन्ही प्रश्नो में Ms. Word SOFTWARE से सम्बंधित भी प्रश्न पूछे जाते है तो इसी बात को ध्यान में रखते हुये हम आपके लिए लेकर आये है Ms. Word GK QUESTION जो आपके प्रतियोगिता परीक्षा के लिए काफी उपयोगी साबित होगें।
1. पैराग्राफ को Justify करने की Shortcut बताइये :
(a) Ctrl + L
(b) Ctrl + R
(c) Ctrl + J
(d) Ctrl + E
उत्तर – (c) Ctrl + J
2. पैराग्राफ को Centre में लेने के लिए Shortcut बताइये :
(a) Ctrl + L
(b) Ctrl + D
(c) Ctrl + C
(d) Ctrl + E
उत्तर – (d) Ctrl + E
3. Text Formatting क्या है ?
(a) शब्द में Colour देना और शब्द को underline करना
(b) शब्द के फॉण्ट बदलना
(c) शब्द को Bold और Italic करना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d) उपरोक्त सभी
4. Page Formatting क्या है ?
(a) Page में Colour देना
(b) Page में Row और Column देना
(c) Page में Header और Footer देना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d) उपरोक्त सभी
5. MS Office में Default Print mode क्या है ?
(a) Portrait
(b) Web Layout
(c) Landscape
(d) Full Screen
उत्तर – (a) Portrait
6. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस ——–है ?
(a) Browser
(b) Antivirus
(c) Application Software Group
(d) Operating System
उत्तर – (c) Application Software Group
7. MS. Word में Spelling चेक करने के लिए किस Option का उपयोग किया जाता है ?
(a) Format
(b) Spell Check
(c) (a) और (b)
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – (b) Spell Check
8. Ms. Word में Text को Underline की Shortcut keys है :-
(a) Ctrl + C
(b) Ctrl + U
(c) Ctrl + I
(d)Ctrl +P
उत्तर – (b) Ctrl + U
9. Ms. Word में Selection Pane Option उपयोग किया जाता है ?
(a) Text पर
(b) Object पर
(c) Text Formatting के लिए
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – (b) Object पर
10. Ms. Word में Spelling & Grammar Check करने की Shortcut Keys है ?
(a) F2
(b) F7
(c)F10
(d) F9
उत्तर – (b) F7
11. Ms. Word में एक फाइल्स को दूसरी फाइल्स में जोड़ने का कार्य कौनसा फंक्शन करता है ?
(a) फॉर्मेट पेंटर
(b) पेज लेआउट
(c) हाइपरलिंक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(c) हाइपरलिंक
12. Ms. Word में Text को Replace करने की Shortcut Keys है ?
(a) Ctrl + J
(b) Ctrl + O
(c) Ctrl + H
(d) Ctrl + R
उत्तर – (c) Ctrl + H
13. Ms. Word में Word/Text को Centre करने की Shortcut Key है.
(a) Ctrl + C
(b) Alt + C
(c) Ctrl + E
(d) Alt + E
उत्तर – (c) Ctrl + E
14. Ms. Word में नया पेज लेने की —————–Shortcut Key है
(a) CTRL + N
(b) CTRL + Enter
(c) CTRL + H
(d) CTRL + B
उत्तर – (b) CTRL + Enter
15. Ms. Word या Excel में प्रिंट प्रीव्यू देखने की Shortcut Key है –
(a) Ctrl + F5
(b) Ctrl + F3
(c) Ctrl + F10
(d) Ctrl + F2
उत्तर – (d) Ctrl + F2
16. ——— डॉक्यूमेंट सेव करने की शॉर्टकट Key है
(a) Ctrl + S
(b) Ctrl + + S
(c) Ctrl + P
(d) Ctrl + T
उत्तर – (b) Ctrl + S
17. Ms. Word में Print निकलने की Shortcut Key है?
(a) Ctrl + S
(b) Ctrl + F2
(c) Ctrl + V
(d) Ctrl + P
उत्तर – Ctrl + P
18. Ms. Word के डॉक्यूमेंट या फाइल में परिवर्तन की निगरानी के लिए किस Function/Option का उपयोग किया जाता है ?
(a) फॉर्मेट पेंटर
(b) ट्रैक चेंजेज
(d) उपरोक्त सभी
(c) मार्क इस फाइनल
उत्तर – (b) ट्रैक चेंजेज
19. सामान्य टाइपिंग कार्य के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किया जाना वाला एप्लीकेशन सॉफ्टवेर है-
(a) MS Excel
(b) Ms. Word
(c) MS Powerpoint
(d) MS Outlook
उत्तर – (b) Ms. Word
20. Ms. Word में Find Function के माध्यम से हम क्या कर सकते है ?
(a) शब्द/Text को डिलीट कर सकते है
(b) शब्द/Text formatting कर सकते है
(c) शब्द/Text बदल सकते है
(d) शब्द/Text को खोज सकते है
उत्तर – (d) शब्द/Text को खोज सकते है
21. Ms. Word के मेनूबार में इनमें से कौनसा Tab नहीं होता है ?
(a) Insert
(b) Page Layout
(c) Animation
(d) View
उत्तर – (c) Animation
22. Ms. Word में ऑब्जेक्ट किसे कहा जाता है ?
(a) शेप
(b) इमेज
(c) शब्द
(d) (a) और (b)
उत्तर – (d) (a) और (b)
23. Ms. Word में डॉक्यूमेंट पेज पर कंपनी का नाम और पता लिखने के लिए आप किस फंक्शन का उपयोग करेगें ?
(a) Mail Merge
(b) Border & Shading
(c) Formatting
(d) Header & Footer
उत्तर – (d) Header & Footer
24 . Ms. Word किस कंपनी का सॉफ्टवेयर है ?
(a) COREL CORPORATION
(b) APPLE
(c) ADOBE
(d) MICROSOFT
उत्तर – (d) MICROSOFT
25 . Ms. Word किस प्रकार का काम नहीं किया जा सकता है ?
(a) हिसाब-किताब का
(b) डिजाइनिंग का
(c) टाइपिंग का
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर –(a) हिसाब-किताब का
26 . Ms. Word में एक बार में सभी कंटेंट को सेलेक्ट करने की SHORTCUT KEYS क्या है ?
(a) CTRL + K
(b) CTRL + L
(c) CTRL + M
(d) CTRL + A
उत्तर –(d) CTRL + A
27 . Ms. Word के अंदर इनमें से कौनसा फंक्शन पाया जाता है ?
(a) हैडर & फुटर
(b) मेल मर्ज
(c) बुकमार्क
(d) सभी
उत्तर –(d) सभी
28 . इनमें से ऐसा कौनसा फंक्शन है जिसे उपयोग करने पर वो फंक्शन कंटेंट को केवल देखने की अनुमति देता है उसमें किसी भी प्रकार की परिवर्तन की अनुमति नहीं देता है ?
(a) बॉर्डर & शेडिंग
(b) ट्रैक चेंज
(c) मार्क AS फाइनल
(d) FIND & REPLACE
उत्तर – (c) मार्क AS फाइनल
29 . Ms. Word के अंदर इनमें से कौनसा फंक्शन नहीं पाया जाता है ?
(a) SUB SCRIPT & SUPERSCRIPT
(b) CHANGE CASE
(c) CLIP ART
(d) FILE CONVERT JPG & PNG
उत्तर – (d) FILE CONVERT JPG & PNG
30 . Ms. Word के अंदर “MACRO” फंक्शन किस मेनूबार के अंदर मिलता है
(a) HOME
(b) INSERT
(c) PAGE LAYOUT
(d) VIEW
उत्तर – (d) VIEW
31 . Ms. Word किस कंपनी का Application Software का भाग है
(a) Corel Corporation
(b) Adobe
(c) Google
(d) Microsoft
उत्तर – (d) Microsoft
32 . Ms. Word में रूलर बार को डॉक्यूमेंट पेज पर इनेबल डिसएबल करने का फंक्शन कहां मिलता है ?
(a) होम
(b) पेज लेआउट
(c) रिव्यु
(d) व्यू
उत्तर – (d) व्यू
35 . Ms. Word में इमेज/पिक्चर इन्सर्ट करना का फंक्शन कहां मिलता है ?
(a) References
(b) Insert
(c) Home
(d) Page Layout
उत्तर – (b) Insert
34 . Ms. Word के अंदर इनमें से क्या-क्या बनाया जा सकता है ?
(a) Resume
(b) Application
(c) Label
(d) सभी
उत्तर – (d) सभी
MS. WORD GK QUESTION
ध्यान दें – MS WORD GK QUESTION में बतायेगे MS WORD के फंक्शन और टूल अभी भी MS WORD अंदर मौजूद है अगर किसी फंक्शन और टूल मैं बदलाब होता है या फंक्शन और टूल MS WORD सॉफ्टवेयर की पोजीशन से इधर-उधर होते है तो हम इसकी जिम्मेदारी नहीं लेते है
हमने अपना MS WORD GK QUESTION का अनुभव आपके साथ शेयर किया है अगर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी MS WORD सॉफ्टवेयर के अंदर कुछ-कुछ फंक्शन टूल अपडेट करता है तो हम इस पोस्ट में भी अपडेट करने का प्रयास जरूर करेगें।
bahut accha hai
shi hai kaafi jaankari mili
Thank You…