नमस्कार दोस्तों ,
दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है की Mobile से JPG File को Excel File में Convert कैसे करे क्या है फाइल कन्वर्ट करने का तरीका
दोस्तों अगर आपके पास एक्सेल फाइल की इमेज फाइल है और आप उन इमेज की फिर से एक्सेल फाइल बनाना चाहते हो उसे एडिट करना चाहते हो तो आप ऐसा कर सकते हो आप उन इमेज की एक्सेल फाइल बना सकते हो एडिट भी कर सकते हो,
दोस्तों हम आपको एक ऐसी वेबसाइट बतायेगें जहां पर आपको केवल अपनी सभी इमेज फाइल को अपलोड करना है फाइल अपलोड होने के बाद वो वेबसाइट आपकी सभी इमेज की एक्सेल शीट तैयार कर देगी और आप उस एक्सेल शीट को आसान से अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हो और वेबसाइट का नाम है – online2pdf.com
दोस्तों online2pdf.com वेबसाइट का उपयोग आप Free में कर सकते हो इसके अंदर आप JPG to Excel फाइल कन्वर्ट ही नहीं आप बहुत सी फाइल्स को कन्वर्ट कर सकते है आसानी से
दोस्तों online2pdf.com वेबसाइट पर फाइल कैसे कन्वर्ट की जाती है यह जानकारी हम आपको एक वीडियो के द्वारा दे रहे है आप केवल नीचे दिये वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक देखे इस वीडियो में हमने आसान तरीके से Mobile से JPG File को Excel File में Convert करना बताया है।
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे
- Mobile के अंदर MsWord की File को PDF File में Convert कैसे करे ?
- Mobile के अंदर PDF File को PPT File में Convert कैसे करे ?