Contents
Mobile Friendly Algorithm Google ने 21 /अप्रैल/2015 में Launch कर दिया इस Algorithm का निर्माण Google ने बढ़ते Mobile User को ध्यान में रखकर किया गया था
इस Algorithm के अंतर्गत Google चाहता है कि हर ब्लॉगर इंटरनेट अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को जल्दी-से जल्दी Mobile Friendly बना ले क्योंकि Google अपने सर्च इंजन के पहले पेज में उन्हीं वेबसाइट या ब्लॉग को Ranking देगा जो वेबसाइट या ब्लॉग पूरी तरह से Mobile Friendly हो
गूगल हमेशा इंटरनेट पर अपने यूजर का विशेष ध्यान रखता है Google Algorithm के अंतर्गत Mobile Friendly Algorithm के अनुसार गूगल ने यह घोषणा कर दी है की जो वेबसाइट या ब्लॉग Mobile Friendly को प्रदर्शित करता है हम उसे अपनी इंडेक्स रैंकिंग में सबसे ज्यादा प्राथमिकता देगें
Google नहीं चाहता है कि उसके इंटरनेट सर्च इंजन से आये यूजर को किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर विजिट करने में काफी परेशानी हो उस यूजर के सामने ऐसी वेबसाइट या ब्लॉग ना आये जिसपर यूजर विजिट करके अपना टाइम ख़राब करे और
उसे User Friendly Layout ना मिले तो इन चीजों को ध्यान में रखकर Google ने Mobile Friendly Algorithm के निर्माण किया जिसके अंदर अब किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को या फिर भविष्य में बनने वाले वेबसाइट या ब्लॉग को Mobile Friendly होना बहुत अनिवार्य है।
यदि कोई ब्लॉगर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को अभी या भविष्य में Mobile Friendly नहीं बनाता है तो समझों Google उस वेबसाइट या ब्लॉग को अपने इंटरनेट सर्च इंजन में बिल्कुल रैंकिंग नहीं देता है.
वेबसाइट या ब्लॉग को Mobile Friendly बनाने के क्या-क्या फायदे होते है?
- वेबसाइट या ब्लॉग Mobile Friendly होने से Google उस वेबसाइट या ब्लॉग को अपने सर्च इंजन की पहले पेज पर रैंकिंग देता है।
- वेबसाइट या ब्लॉग Mobile Friendly होने से वेबसाइट या ब्लॉग का पूरा Content काफी अच्छा दिखता है जिसके चलते यूजर उस वेबसाइट या ब्लॉग पर बार-बार विजिट करते रहे.
- वेबसाइट या ब्लॉग Mobile Friendly होने से वेबसाइट या ब्लॉग पर Traffic काफी अच्छा आता है।
- वेबसाइट या ब्लॉग Mobile Friendly होने से वेबसाइट या ब्लॉग अपनी Quality को दर्शाती है.
- वेबसाइट या ब्लॉग Mobile Friendly होने से वेबसाइट या ब्लॉग का यूजर interface काफी अच्छा दिखता है।
वेबसाइट या ब्लॉग को Mobile Friendly ना होने से वेबसाइट या ब्लॉग को क्या-क्या नुकसान होते है ?
- वेबसाइट या ब्लॉग Mobile Friendly ना होने से वेबसाइट या ब्लॉग Google की Ranking में नहीं आता है।
- वेबसाइट या ब्लॉग Mobile Friendly ना होने से वेबसाइट या ब्लॉग पर बिल्कुल भी ट्रैफिक नहीं आता है।
- वेबसाइट या ब्लॉग Mobile Friendly ना होने से वेबसाइट या ब्लॉग अपनी Low Quality को दर्शाता है।
- वेबसाइट या ब्लॉग Mobile Friendly ना होने से वेबसाइट या ब्लॉग पर आने वाला यूजर उस वेबसाइट या ब्लॉग पर वापस विजिट नहीं करता है।
- वेबसाइट या ब्लॉग Mobile Friendly ना होने से वेबसाइट या ब्लॉग का कंटेंट ठीक से नहीं दिखता है।