नमस्कार दोस्तों ,
दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है Mobile से Word File को PPT File Convert कैसे करे क्या है मोबाइल के अंदर वर्ड फाइल की Powerpoint File बनाने का तरीका
दोस्तों यदि आपके पास वर्ड फाइल है और उसमें ऐसा कंटेंट टाइप है जिसकी आपको एक पॉवरपॉइंट फाइल तैयार करनी है वो भी मोबाइल से तो आप कैसे करे क्योंकि मोबाइल के अंदर एक फाइल का दूसरी फाइल में कंटेंट डालने में काफी दिक्कत आती है क्योंकि इसके अंदर ठीक से डाटा का कॉपी पेस्ट नहीं हो पता है और ना ही इसके अंदर ठीक से पेज सेटिंग हो पाती है ,
तो दोस्तों इसी बात को ध्यान में रखते हुये हम आपको मोबाइल के अंदर एक वर्ड फाइल के कंटेंट को पॉवरपॉइंट फाइल में डालेगें बिना कॉपी पेस्ट किये यानी कैसे हम वर्ड फाइल को पीपीटी फाइल बनायेगें,
दोस्तों हम आपको एक ऐसी वेबसाइट बतायेगें जहां आपको अपने मोबाइल फ़ोन से केवल अपनी वर्ड फाइल को अपलोड करना है यह वेबसाइट फाइल अपलोड होने के बाद आटोमेटिक पीपीटी फाइल तैयार कर देगी पीपीटी फाइल तैयार होने के बाद आप इस वेबसाइट से फ्री में पीपीटी फाइल को डाउनलोड कर सकते है और उसमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन कर सकते है और इस वेबसाइट का नाम है – convertio.co/
दोस्तों आप convertio.co वेबसाइट पर फ्री में वर्ड फाइल को पीपीटी फाइल में कन्वर्ट कर सकते हो और यह वेबसाइट वर्ड फाइल को पीपीटी फाइल में कन्वर्ट करने के साथ-साथ इमेज , वीडियो , अन्य कंप्यूटर डॉक्यूमेंट फाइल कन्वर्ट करने की सर्विस भी देती है।
दोस्तों हम आपको फाइल कन्वर्ट करने से संबधित जानकारी एक वीडियो फॉर्मेट में दे रहे है आप केवल नीचे दिये वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक देखे इस वीडियो में हमने आसान भाषा में वर्ड की पीपीटी फाइल कन्वर्ट करने से सम्बंधित जानकारी दी है।
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे