Mobile से Powerpoint PPT के अंदर Background Music कैसे डाले ?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है Mobile से Powerpoint PPT के अंदर Background Music कैसे डाले क्या है मोबाइल से पीपीटी फाइल के अंदर पर्टिकुलर पेज में बैकग्राउंड म्यूजिक और वौइस् डालने का तरीका

दोस्तों बहुत से यूजर के पास कंप्यूटर लैपटॉप नहीं होते है उनको कंप्यूटर लैपटॉप से सम्बंधित काम अपने मोबाइल फ़ोन से करने होते है जैसे की मोबाइल के अंदर पीपीटी फाइल तैयार करना ,

दोस्तों वो यूजर जब अपनी  पीपीटी फाइल मोबाइल के अंदर  जैसे-तैसे तैयार कर लेते है उनको यदि पीपीटी फाइल के अंदर बैकग्राउंड म्यूजिक डालना हो तो वो कैसे डाले और मोबाइल के अंदर वो फंक्शन किस जगह मिलेगा

जो पीपीटी के अंदर बैकग्राउंड म्यूजिक और बैकग्राउंड वौइस् की सुविधा देता हो और कैसे इन फंक्शन को पीपीटी फाइल में उपयोग किया जायेगा तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन मोबाइल यूजर को पीपीटी फाइल में बैकग्राउंड म्यूजिक और बैकग्राउंड वौइस् डालना बतायेगें

दोस्तों मोबाइल के अंदर पीपीटी फाइल के पेज में बैकग्राउंड म्यूजिक और वौइस् डालने से सम्बंधित जानकारी हम आपको शब्दों में नहीं बता रहे है हमने इससे सम्बंधित जानकारी का एक वीडियो तैयार किया है आप केवल नीचे दिए वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक देखे इस वीडियो में हमने आसान भाषा में बैकग्राउंड म्यूजिक और बैकग्राउंड वौइस् डालना बताया है

# ध्यान दें – दोस्तों हमने मोबाइल फ़ोन में पीपीटी फाइल बनाने के लिए WPS Office App का उपयोग  किया है इस वीडियो देखने से पहले आप WPS Office App को अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल कर ले यह App आप अपने मोबाइल फ़ोन में Free में भी Use कर सकते है 

दोस्तों जब आप इस App के द्वारा PPT File बनायेगें तो आपको इसके अंदर टूलबार में “Insert menubar ” में बैकग्राउंड म्यूजिक और बैकग्राउंड वौइस् डालने का फंक्शन मिल जायेगा बाकि सब जानकारी आपको वीडियो में मिल जायेगी

Spread the love

Leave a Comment