MIN FORMULA क्या है ?
दोस्तों बहुत से एक्सेल यूजर एक्सेल के अंदर एक्सेल शीट में उपयोग किये जाने वाले हर एक फार्मूला को जानना चाहते है तो FORMULAS के अंतर्गत MIN FORMULA आता है बहुत से एक्सेल यूजर MIN फार्मूला को जानते है और बहुत से एक्सेल यूजर MIN फार्मूला को नहीं जानतें है तो इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुये हमने आपको MIN FORMULA के बारे में बताने का सोचा।
दोस्तों जब हम MS EXCEL शीट पर काम करते है तो MS EXCEL शीट के अंतर्गत लिखे सभी साख्यों में से किसी एक छोटी सख्यां निकालना चाहते है तो ऐसी स्थति में MS EXCEL शीट में MIN FORMULA का उपयोग जाता है MIN फार्मूला के माध्यम से हम अपनी MS EXCEL शीट में लिखे सभी साख्यों में यह जान सकते है कि इनमें से सबसे छोटी सख्यां कोनसी है.
दोस्तों क्या होता है जब MS EXCEL शीट हम बहुत सी वैल्यू को टाइप करते है उस MS EXCEL शीट हर छोटी-बड़ी वैल्यू होती है तो हमें इन सभी वैल्यू में से किसी छोटी वैल्यू को देखना हो तो यह आसान बात नहीं है तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस MIN FORMULA को बनाया गया है MIN फार्मूला के माध्यम से MS EXCEL शीट में टाइप हजारों और लाखों वैल्यू में से आप सबसे छोटी वैल्यू /अंक / सख्यां को बड़े आसानी से निकाल सकते है
MS EXCEL शीट में MIN FORMULA कैसे उपयोग किया जाता है ?
दोस्तों MS EXCEL शीट में MIN FORMULA उपयोग करने के लिए इन STEP का उपयोग करे ?
STEP 1 – सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में वो MS EXCEL शीट खोले जिसके अंदर आपको सभी वैल्यू में से सबसे छोटी वैल्यू खोजना है।
STEP 2 – Ms Excel की शीट खोलने के बाद आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के Mouse से शीट के अंदर वैल्यू वाला टाइप एरिया सेलेक्ट किजिये जिन वैल्यू में से आपको सबसे छोटी वैल्यू देखना है
STEP 3- वैल्यू वाला टाइप एरिया सेलेक्ट करने के बाद आप Formula टाइप करे जैसे =MIN(A1:A5) और फिर keyboard का एंटर बटन दबायें।
ध्यान दें – दोस्तों A1और A8 यह आपके Ms Excel शीट के सेल Address है आपके Ms Excel शीट के सेल जो होगें Formula वहीं लगेगा।
STEP 4- Keyboard का एंटर बटन दबाते है है Formula के आधार पर आपके एक्सेल शीट पर टाइप सभी वैल्यू में से सबसे छोटी वैल्यू निकल के आपके सामने आ जायेगी।
ध्यान दें –
- दोस्तों Ms Excel में MIN FORMULA का उपयोग करने से पहले आप “=(EQUAL)” जरूर लगा ले।
- दोस्तों Ms Excel के MIN FORMULA में सेल ADDRESS के बीच ” : (COLON) ” लगाना ना भूले।
आप यदि MIN FORMULA क्या है और कैसे इसका उपयोग किया जाता है यह शब्दों में नहीं समझे हो तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है हमने MIN FORMULA से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो के माध्यम से MIN FORMULA का उपयोग करना सीख सकते है.