Contents
MICRO COMPUTER KYA HAI
MICRO COMPUTER वो होते है जो हम अपने सामान्य कार्य के लिए उपयोग में लाये जाते है माइक्रो कंप्यूटर उपयोग हर प्रकार का व्यक्ति करता है चाहे वो विद्यार्थी हो या कोई नौकरी करने वाला व्यक्ति माइक्रो कंप्यूटर हर जगह मिलेगें स्कूल, कॉलेज, घर, ऑफिस क्योंकि इस कंप्यूटर के द्वारा ही व्यक्ति अपने पर्सनल काम करता है यह कंप्यूटर का बनाने का उद्देश्य केवल हर व्यक्ति के हाथों में कंप्यूटर पहुंचना था माइक्रो कंप्यूटर के दुनियां में काफी रूप है मतलब माइक्रो कंप्यूटर आज के समय कई प्रकार के आने लगे है जो इस प्रकार है –
- डेस्कटॉप – इस माइक्रो कंप्यूटर का उपयोग ज्यादातर घर और ऑफिस में किया जाता है इस कंप्यूटर के द्वारा यूजर अपने पर्सनल काम करता है जैसे टाइपिंग करना, डाटा एंट्री करना, पढ़ाई करना, आदि यह कंप्यूटर मार्किट में काफी कम कॉस्ट के होते है जिसे सामान्य व्यक्ति खरीद सकता है और अपने घर ला सकता है इस कंप्यूटर का उपयोग घर नहीं आपको दफ्तर , शिक्षा विभाग, छोटे उद्योग आदि जगह पर देखने को मिलेगा।
- लैपटॉप – लैपटॉप ज्यादातर वो लोग उपयोग करते है जो ट्रैवलिंग ज्यादा करते है जिनके कार्य फील्ड का है जो लोग अपने कार्य को एक स्थान पर बैठकर नहीं करते है क्योंकि लैपटॉप को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाना ले जाना काफी आसान है इसे एक छोटे से बैग में कैर्री कर सकते है यह कंप्यूटर डेस्कटॉप कंप्यूटर से काफी पॉवरफुल होते है जिसे बिना पावर के 3 से लेकर 5 घंटे चलाया जा सकता है और इसके साथ कीबोर्ड और माउस जुड़े होते है जिसके द्वारा अपने कंप्यूटर से संबधित काम आसानी कर सकते है यह कंप्यूटर डेस्कटॉप कंप्यूटर से ज्यादा एडवांस होते है लेकिन साइज इनका डेस्कटॉप कंप्यूटर से छोटा होता।
- टैबलट – टैबलट एक माइक्रो कंप्यूटर है यह कंप्यूटर लैपटॉप से थोड़ा छोटा होता है और इसके अंदर कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की जगह मोबाइल APP का उपयोग किया जाता है इसके अंदर आपको कीबोर्ड और माउस देखने को नहीं मिलेगें लेकिन आप इसके अंदर कीबोर्ड माउस अलग से लगा सकते है टैबलट का उपयोग ज्यादातर स्टूडेंट करते है अपनी पढ़ाई से सम्बंधित नोट्स बनाना, ऑनलाइन स्टुडी करना, प्रोजेक्ट बनाना ,गेम्स खेलना जैसे काम किया करते थे और इसके साथ साथ टैबलट के द्वारा कालिंग भी की जा सकती है .
- स्मार्ट फ़ोन – यह कंप्यूटर सभी प्रकार के व्यक्ति के पास है जो लोग कंप्यूटर से सम्बंधित काम नहीं करते है उनके पास भी इस प्रकार का कंप्यूटर है यह कंप्यूटर का साइज इस प्रकार है जैसे – डेस्कटॉप से छोटा लैपटॉप, लैपटॉप से छोटा, टैबलट, टैबलट से छोटा स्मार्ट फ़ोन है इसके अंदर आप कंप्यूटर के एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के APP का उपयोग करके कंप्यूटर लैपटॉप से सम्बंधित कार्य कर सकते है और साथ ही साथ इसके द्वारा ऑडियो वीडियो कॉल भी लगा सकते है।
MICRO COMPUTER का निर्माण व्यक्तिगत कार्य करने के लिए बनाया गया है पहला माइक्रो कंप्यूटर 1974 में बनाया गया था जिसका नाम Atair 8800 था.
MICRO COMPUTER की विशेषता क्या है ?
- MICRO COMPUTER का उपयोग कोई भी कर सकता है चाहे वो पढ़ा लिखा हो चाहे वो अनपढ़ हो।
- MICRO COMPUTER का उपयोग व्यक्तिगत काम , शिक्षा से सम्बंधित काम , छोटे लघु उद्योग व्यापार के हिसाब-किताब से सम्बंधित काम कंपनी , बच्चों के गेम्स खलेने के लिए उपयोग में किया जाता है।
- MICRO COMPUTER हर जगह पाये जाता है जैसे घर, ऑफिस , स्कूल , कॉलेज और इस कंप्यूटर को सामान्य व्यक्ति आसानी से खरीद सकता है ।
- MICRO COMPUTER में लिमिटेड डाटा स्टोर किया जाता है और इसके चलने की क्षमता सामान्य होती है.
- MICRO COMPUTER में सुपर कंप्यूटर और मेनफ़्रेम कंप्यूटर से काफी छोटा है और इन दोनों के मुकाबले बहुत धीमी गति से चलता है और इसके अंदर डाटा स्टोर कैपेसिटी इन दोनों कंप्यूटर से बहुत कम होती है।
MICRO COMPUTER में कौनसे-कौनसे कंपोनेंट्स होते है ?
- RAM [RANDOM ACCESS MEMORY]
- ROM [READ ONLY MEMORY]
- HDD [ HARD DISK DRIVE]
- COOLING FAN
- MOTHERBOARD
- MICROPROCESSOR
- CABINET
- WIRE
- KEYBOARD
- MOUSE
- MONITOR
MICRO COMPUTER में ज्यादातर कौनसे-कौनसे सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोग किये जाते है ?
- MICROSOFT WINDOWS
- APPLE OS
- LENUX
- UNIX
- MICROSOFT WORD
- MICROSOFT EXCEL
- MICROSOFT POWERPOINT
- MICROSOFT ACCESS
- ADOBE PHOTOSHOP
- COREL DRAW
- INTERNET BROWSER GOOGLE CHROME
MICRO COMPUTER द्वारा कौनसे-कौनसे कार्य किये जाते है ?
- MICRO COMPUTER में टाइपिंग कर सकते है।
- MICRO COMPUTER में डाटा एंट्री कर सकते है।
- MICRO COMPUTER हिसाब-किताब से सम्बंधित काम कर सकते है।
- MICRO COMPUTER में ग्राफ़िक डिज़ाइन , वीडियो एडिटिंग, कर सकते है.
- MICRO COMPUTER के द्वारा इंटरनेट चलाया जा सकते है.
- MICRO COMPUTER के द्वारा गेम्स खेल सकते है.
MICRO COMPUTER का महत्व क्या है ?
शिक्षा के क्षेत्र में MICRO COMPUTER का काफी महत्व है क्योंकि इसके द्वारा टीचर अपने स्टूडेंट को पढ़ा रहा है और स्टूडेंट इसके द्वारा किसी भी स्थान से अपनी पढ़ाई कर रहे है और साथ ही साथ व्यापार क्षेत्र में MICRO COMPUTE के द्वारा बहुत से कार्य किये जा रहे है जिसे हिसाब-किताब रखना , व्यापार से सबंधित सूचना आदान-प्रदान करना ऐसा नहीं है की MICRO COMPUTER व्यापार शिक्षा के क्षेत्र में काफी महत्व है इसका महत्व अन्य क्षेत्रों में भी है जैसे सरकारी विभाग क्षेत्र , कंपनी क्षेत्र, व्यक्तिगत क्षेत्र, बैंकिंग क्षेत्र , मनोरंजन क्षेत्र आदि.
ध्यान दें – दोस्तों MICRO COMPUTER KYA HAI यह आप शब्दों में नहीं समझे हो तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है हमने MICRO COMPUTER से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो के माध्यम से MICRO COMPUTER और अच्छे से जान सकते है।