Contents [hide]
MESH FILL टूल क्या है ?
जब हम COREL DRAW के अंदर कोई शेप या डिज़ाइन बनाते है तो उस शेप के अंदर जब हमको पर्टिकुलर एरिया में एक से अधिक किसी भी कलर को भरना चाहते है तो COREL DRAW के अंदर MESH FILL टूल का उपयोग किया करते है
COREL DRAW के अंदर MESH FILL टूल की हेल्प से किसी भी शेप या डिज़ाइन में शेप या डिज़ाइन के किसी भी एरिया में अपने मनपसंद कलर कितने भी भर सकते है जिससे शेप या डिज़ाइन काफी अट्रैक्टिव लगता है.
COREL DRAW के अंदर MESH FILL टूल कैसे उपयोग किया जाता है ?
COREL DRAW के अंदर MESH FILL टूल का उपयोग करने के लिए इन स्टेप का उपयोग किजिये-
STEP 1 – सबसे पहले आप उस डिज़ाइन या शेप को सेलेक्ट किजिए जिस डिज़ाइन में शेप में Mesh Fill टूल के इफ़ेक्ट देना है।
STEP 2 – सेलेक्ट करने के बाद आप Corel Draw के टूलबार में जाये जहां आपको Mesh Fill टूल मिलेगा आप उस पर क्लिक करे ।
STEP 3 – क्लिक करते ही उस शेप या डिज़ाइन के चारों ओर एक ग्रिड लाइन बन जायेगी फिर आप अपने माउस के पॉइंटर को जहां-जहां क्लीक करोगे और फिर कलर प्लेट पर क्लिक करोगे तो वहां-वहां कलर भरता चला जायेगा।
आप इसके अंदर कलर भरते समय उसे Curve भी कर सकते हो और साथ ही साथ कलर की मिक्सिंग भी कर सकते हो।
ध्यान दें – MESH FILL टूल क्या है और कैसे उपयोग किया जाता है अब भी आप नहीं समझे हो तो इसमें चिंता करके की कोई बात नहीं है हमने इससे सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस नीचे दिये वीडियो पर क्लिक करके इस टूल को और भी अच्छे से जान सकते है।