दोस्तों क्या होता है जब हम wordpress पर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बनाते है तो वेबसाइट या ब्लॉग बनाते समय हम गलती से वेबसाइट या ब्लॉग में मल्टीप्ल Menubar बना लेते है लेकिन किसी कारण से हमें Menubar Delete करना होता है तो हम कैसे करे
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है Wordress Website या Blog में Menubar Delete कैसे करे तो दोस्तों आज हम आपको एक विडियो के माध्यम से Wordress Website या Blog में Menubar Delete करना बतायेगें यदि आपकी Website या Blog में एक ज्यादा Menubar बन गये है और आप उनकों Delete करना चाहते है तो आप इस विडियो को शुरू से लेकर अंत तक देखे हमने इस विडियो में आसान भाषा में Wordress Website के Menubar को Delete करना बताया है।
विडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे
आशा करते है कि आपने विडियो के माध्यम से Wordress Website के Menubar को Delete करना सीख लिया होगा और यह जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित हुई होगी तो आप इस तरह की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये.
WordPress में Menubar कैसे बनाये ? |
WordPress क्या है WordPress किसने और कब बनाया ? [WordPress In HIndi] |
मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, WordPress, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।