You are currently viewing Media & Text Widget क्या है WordPress Gutenberg Editor में  कैसे यूज़ करे?

Media & Text Widget क्या है WordPress Gutenberg Editor में कैसे यूज़ करे?

दोस्तों आपने वर्डप्रेस गुटेनबर्ग एडिटर में Media & Text Widget जरूर देखा होगा तो बहुत से वर्डप्रेस यूजर वर्डप्रेस गुटेनबर्ग एडिटर में Media & Text Widget जानते है तो वही कुछ यूजर Media & Text Widget नहीं जानते है तो ऐसे यूजर को हम बतायेगें की Media & Text Widget क्या है WordPress Gutenberg Editor में कैसे यूज़ करे?

सबसे पहले बात करते है Media & Text Widget क्या है?

जब आपको पोस्ट/पेज में टेक्स्ट और इमेज एकसाथ डालनी है यह टेक्स्ट इमेज के बगल में हो सकता है , यह इमेज टेक्स्ट के बगल में हो सकती है , यह टेक्स्ट के ऊपर इमेज हो सकती है, यह इमेज टेक्स्ट के नीचे हो सकती है तब आप Media & Text Widget का यूज़ करगें Media & Text Widget के द्वारा आप पोस्ट/पेज के अंदर इमेज और टेक्स्ट एक साथ Show करा सकते है पेज/पोस्ट के किसी भी एरिया में

कुछ वर्डप्रेस यूजर ऐसे होते है जो टेक्स्ट के साथ-साथ एक इमेज भी जोड़ना चाहते है जिससे इमेज और टेक्स्ट एक साथ परफेक्ट तरीके से पोस्ट/पेज के अंदर Show तो इस तरह के यूजर के लिए वर्डप्रेस में Media & Text Widget उपलब्ध कराया है

अब बात करते है Media & Text Widget कैसे यूज़ करे ?

  • सबसे पहले आप वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये
  • वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद आपको आपको वर्डप्रेस में उस पोस्ट या पेज को ओपन करना है जिसमे आपको Media & Text Widget यूज़ करना है
  • पेज या पोस्ट ओपन होने के बाद लेफ्ट साइड में आपको Widgets दिखाई देगें इन्हीं Widgets में आपको Media & Text Widget भी दिखाई देगा आप उसे माउस लेफ्ट बटन दबाकर इन्सर्ट करे
  • Media & Text Widget इन्सर्ट होने के बाद आपको सबसे पहले इमेज अपलोड करनी है इमेज अपलोड करने के लिए आपके पास दो ऑप्शन है पहला Upload और दूसरा Media Library
  • अगर आपको इमेज अपलोड करनी है तो आप Upload ऑप्शन को सेलेक्ट करे अगर आपको वर्डप्रेस की इमेज Library से इमेज अपलोड करना है तो आप Media Library ऑप्शन को सेलेक्ट करे
  • इमेज अपलोड होने के बाद आपको इसके साथ Content डालने के लिए खाली जगह मिल जाएगी आप अपने मनमुताबिक इसके अंदर कंटेंट डाले कंटेंट डालने के बाद आप टेक्स्ट और इमेज की पोजीशन सेट कर अपने हिसाब से.

Media & Text Widget क्या है WordPress Gutenberg Editor में कैसे यूज़ करे कैसे यूज़ करे इससे सम्बंधित जानकारी का हमने एक वीडियो तैयार कर दिया है आप नीचे दिए वीडियो की हेल्प लेकर Media & Text Widget को और भी अच्छे से सीख सकते है

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply