Mark as Final क्या है Excel में Mark as Final कैसे Use करे?

Mark as Final क्या है Excel में Mark as Final कैसे Use करे – What is Mark as Final How to use Mark as Final in Excel?

Ms. Excel Mark as Final क्या है?

जब आप अपनी Ms. Excel Sheet में कुछ टेक्स्ट या शब्द टाइप करते हो तो और Ms. Excel Sheet में टाइप किये हुए टेक्स्ट या शब्द में बिना Password के Lock लगाना चाहते हो तो उसके लिए Mark as Final Function का उपयोग किया जाता है Mark as Final Function आपकी Excel Sheet पर बिना Password लगाए  एक Lock लगा देता है

जिससे कोई भी यूजर यदि कंप्यूटर/लैपटॉप में उस Sheet को खोलेगा तो केवल वो उस Sheet में टाइप किये कंटेंट को ही पढ़ सकता है देख सकता है उसमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं कर सकता है आप अपनी एक्सेल Sheet को किसी भी यूजर को देते हो तो वो यूजर आपकी एक्सेल Sheet का कंटेंट केवल पढ़ सकता है उसमें वो ना तो टेक्स्ट या शब्द टाइप कर सकता है और ना ही डिलीट कर सकता है Mark as Final Function आपकी एक्सेल Sheet को बिना Password दिये प्रोक्टेक्ट रखता है .

Mark as Final कैसे Use किया जाता है?

Mark as Final Function का उपयोग करने के लिए आपको एक्सेल के फाइल मेनेजर मेनू को ओपन करना होगा फिर आपको प्रोटेक्ट वर्क बुक आप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक कीजिये

क्लिक करते ही आपके सामने Mark as Final फंक्शन दिखाई देगा आप उसपर क्लिक कीजिये क्लिक करते आपके एक्सेल Sheet बिना Password के प्रोटेक्ट हो जाएगी यदि आप इस प्रोटेक्ट को अपनी एक्सेल Sheet से हटाना चाहते हो फिर से आप Mark as Final Function जाकर क्लिक कर दे –

Mark as Final क्या है ?

ध्यान दें – Mark as Final Function एक्सेल शीट में कैसे उपयोग किया जाता है इस जानकारी से सम्बंधित हमने एक वीडियो तैयार कर दिया है आप इस वीडियो को भी हेल्प ले सकते है। 

विडियो देखने के लिए नीचे क्लिक कीजिये

.

Spread the love

Leave a Comment