You are currently viewing Laptop/Computer/Mobile में Mail कैसे देखे ? जाने हिंदी में

Laptop/Computer/Mobile में Mail कैसे देखे ? जाने हिंदी में

Laptop/Computer/Mobile में Mail कैसे देखे ?

दोस्तों  बहुत से Laptop/Computer ऐसे होते है जिनकी Email से सम्बंधित पूरा ज्ञान होता है तो वहीं कुछ स्टूडेंट Laptop/Computer की दुनियां में नये होते है उनको Laptop/Computer की ज्यादा जानकारी नहीं होती है उनको यह भी नहीं आता है कि आखिर Laptop/Computer Mail कैसे देखे तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए नये Laptop/Computer यूजर को Laptop/Computer में Mail देखना सिखायेगें।

Laptop/Computer में Mail देखने के लिए इन Step का Use करे ?

Step 1 – सबसे पहले आप अपने Laptop/Computer में उस Email ID को Open किजिये जिस Email ID में Mail आया है।

Laptop/Computer/Mobile में Mail कैसे देखे ?

Step 2- Email ID Open होने के बाद आपको “लेफ्ट साइड” “Inbox” Function दिखाई देगा आप इस “Inbox” Function पर क्लिक करे।

Step 3- “Inbox” Function पर क्लिक करते ही आपके सामने सभी Mail दिखाई देगें जो आपके Email ID पर आये है।

Laptop/Computer/Mobile में Mail कैसे देखे ?

 ध्यान दें – यदि इसके अंदर आपको Mail नहीं दिखाई तो आप ऊपर दिए “Search Function” के माध्यम से अपने Mail को सर्च कर ले। 

Laptop/Computer में Mail देखना तो आप सीख गये होगें अब बात करते है कि Mobile में Mail कैसे देखे?

Mobile में Mail देखने के लिए इन Step का Use करे –

Step 1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल के अंदर Gmail App Open किजीये 

Step 2  – मोबाइल के अंदर Gmail App Open करने के बाद आपके सामने सभी Mail आ जायेगें जो आपकी Email id पर किये है 

Mobile में Mail कैसे देखे ?

 ध्यान दें – यदि आपको मोबाइल के अंदर Gmail App Mail नहीं दिखाई दे तो ऊपर दिए “Search Function” के माध्यम से अपने Mail को सर्च कर ले। 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply