MS WORD में MACRO क्या है ?
MS WORD के अंदर MACRO फंक्शन का उपयोग डॉक्यूमेंट टाइप करने की एक्टिविटी को रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता है जब कोई कंप्यूटर यूजर MS WORD के अंदर कोई भी डॉक्यूमेंट पर कुछ शब्द टाइप करते है तो यूजर उन शब्दों को MACRO फंक्शन की सहायता से रिकॉर्ड कर सकता है और उसकी आवश्यकता पड़ने पर उसका उपयोग भी कर सकता है।
MS WORD के अंदर MACRO फंक्शन का उपयोग दो तरीके से किया जाता है एक कंप्यूटर के माउस के माध्यम से दूसरा कीवर्ड की शॉर्टकट कीय के माध्यम से यानि आप MS WORD के अंदर कोई भी डॉक्यूमेंट पर कुछ शब्द टाइप करते समय उसकी रिकॉर्डिंग कंप्यूटर के माउस के माध्यम से की जा सकती है और कंप्यूटर कीवर्ड के माध्यम से भी की जा सकती है।
ध्यान दें – दोस्तों MS WORD के अंदर MACRO फंक्शन कहां मिलेगा और MS WORD के अंदर MACRO फंक्शन हम कैसे उपयोग कर सकते है और कैसे हम डॉक्यूमेंट पेज पर टाइप करते समय कैसे शब्दों को रिकॉर्ड कर सकते है यह सब हम आपको शब्दों में नहीं बता सकते है
तो इसी बात को ध्यान में रखते हुये हमने MS WORD के अंदर MACRO फंक्शन से सम्बंधित जानकारी का एक वीडियो बनाया है आप केवल इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखें आप जरूर MS WORD के अंदर MACRO फंक्शन का उपयोग बहुत अच्छी तरीके से सीख सकते है हमने इस वीडियो में MACRO फंक्शन को बहुत ही सरल रूप में बताया है .
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे