Mac लैपटॉप के लिए कोनसे कोनसे पीडीऍफ़ एडिटर सॉफ्टवेयर है

Mac लैपटॉप के लिए कोनसे कोनसे पीडीऍफ़ एडिटर सॉफ्टवेयर है जिनका उपयोग करके पीडीऍफ़ फाइल को एडिट की जा सके

कुछ लोगो के पास विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम लैपटॉप ना होकर एप्पल का mac ऑपरेटिंग सिस्टम लैपटॉप होता है जिसके सॉफ्टवेयर मिलना कभी कभी काफी मुश्किल होता है कुछ लोग अपनी पीडीऍफ़ फाइल को mac के अंदर एडिट करना चाहते वो जाना चाहते ऐसे कोनसे-कोनसे पीडीऍफ़ फाइल एडिटर सॉफ्टवेयर मौजद है जिनके द्वारा हम पीडीऍफ़ फाइल को एडिट कर सकते एप्पल ऑपरेटिंग सिस्टम के अंदर तो हम आपको कुछ ऐसे पीडीऍफ़ सॉफ्टवेयर की लिस्ट बता रहे है जिनका उपयोग apple ऑपरेटिंग सिस्टम के अंदर आराम कर सकते है जिनपर पीडीऍफ़ फाइल एडिट , कन्वर्ट , प्रिंट , यह तमाम काम कर सकते है .

पहला सॉफ्टवेयर है Wondershare PDF element

इसके द्वारा आप पीडीऍफ़ फाइल एडिट कर सकते है यह सॉफ्टवेयर फ्री और पेड दोनों version में मौजूद है इसके अंदर काफी तमाम प्रकार के फंक्शन फीचर मिलेगें पीडीऍफ़ फाइल एडिट करते समय जैसे पीडीऍफ़ फाइल एडिट , पीडीऍफ़ फाइल में पासवर्ड , पीडीऍफ़ फाइल ocr , पीडीऍफ़ फाइल कन्वर्ट , पीडीऍफ़ फाइल लॉक कुछ फंक्शन फीचर फ्री होगें तो कुछ फंक्शन फीचर का उपयोग करने के लिए पैसे देने होगें ।

दूसरा सॉफ्टवेयर है Foxit PDF Editor

इस सॉफ्टवेयर से भी आप पीडीऍफ़ फाइल को एडिट कर सकते है इसके अंदर भी काफी तमाम फंक्शन फीचर है पीडीऍफ़ पर काम करने के लिए इस सॉफ्टवेयर के अंदर ai बिल्ड भी है और इस सॉफ्टवेयर को Ai जैसे उपयोग किया जाता है .

तीसरा सॉफ्टवेयर है Tenorshare PDNob PDF Editor For Mac

इस सॉफ्टवेयर से भी पीडीऍफ़ फाइल सम्बंधित तमाम काम किया जा सकते है Mac ऑपरेटिंग सिस्टम के अंदर इसके अंदर भी पीडीऍफ़ एडिट , कन्वर्ट , लॉक पासवर्ड , जैसे तमाम फंक्शन मौजूद है इसके अंदर क्लाउड स्टोरेज भी सुविधा मौजूद है .

Mac लैपटॉप के लिए कोनसे कोनसे पीडीऍफ़ एडिटर सॉफ्टवेयर है

चौथा सॉफ्टवेयर है Pdfgear सॉफ्टवेयर

यह भी अल्टरनेटिव विकल्प है पीडीऍफ़ फाइल एडिट करने के लिए apple लैपटॉप के अंदर इसके अंदर यह पूरी तरह से ai मोड पर काम करता है इसके अंदर यूजर पीडीऍफ़ कंप्रेस , पीडीऍफ़ कन्वर्शन , पीडीऍफ़ एडिट , पीडीऍफ़ लॉक जैसे तमाम काम कर सकते है ai के साथ .

Mac लैपटॉप के लिए कोनसे कोनसे पीडीऍफ़ एडिटर सॉफ्टवेयर है
पांचवा सॉफ्टवेयर है Preview (built-in macOS)

यह भी एक apple लैपटॉप के लिए पीडीऍफ़ एडिटर सॉफ्टवेयर है इस सॉफ्टवेयर के द्वारा पीडीऍफ़ फाइल को प्रोटेक्ट कर सकते है ,पीडीऍफ़ फाइल इमेज में बदल सकते है , पीडीऍफ़ फाइल के साइज को कम कर सकते है , पीडीऍफ़ फाइल को कंबाइन कर सकते है यह सॉफ्टवेयर mac ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए पूरी तरह से फ्री है।

Spread the love

Leave a Comment