Link Spam क्या है Link Spam करने से कैसे बचाये [Link Spam In Hindi]?

Link Spam क्या है और ब्लॉगर Link Spam क्यों करते है Link Spam करने से वेबसाइट या ब्लॉग कितना प्रभावित हो सकता है और इससे कैसे बचे ?

Link Spam क्या है? 

जब कोई ब्लॉगर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट को गूगल के पहले पेज पर रैंक कराने के लिए अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए गलत तरीके से Backline बनाता है उसे Link Spam कहा जाता है जब ब्लॉगर वेबसाइट या ब्लॉग का यूआरएल /डोमेन को इंटरनेट पर इस तरह फैला रहे हो जो गूगल की Algorithm/कानून विरुद्ध है वही एक्टिविटी को Link Spam कहा जाता है । 

वेबसाइट या ब्लॉग में कोई ब्लॉगर Link Spam क्यों करता है ?

कोई ब्लॉगर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल के पहले पेज पर जल्दी से जल्दी रैंक कराने के लिए Link Spam करता है Link Spam करने से वो वेबसाइट या ब्लॉग गूगल के पहले पेज पर कम से कम समय में रैंक कर जाता है जिससे उस वेबसाइट या ब्लॉग पर काफी मात्रा में ट्रैफिक आता है जिससे उस वेबसाइट या ब्लॉग के मालिक को वेबसाइट या ब्लॉग से काफी फायेदा होता है और वेबसाइट ब्लॉग ग्रो करने लगता है लेकिन गूगल द्वारा Link Spam पकड़ जाने के बाद इसे गूगल अपनी सर्च इंजन रैंकिंग से कुछ समय के लिए हटा देता है  । 

 वेबसाइट या ब्लॉग में Link Spam कैसे होता है ?

  • वेबसाइट या ब्लॉग के लिए किसी अन्य वेबसाइट से Link Purchase करना।
  • वेबसाइट या ब्लॉग की किसी ऐसी वेबसाइट या ब्लॉग पर Backline बनाना जिसका पेज रैंक काफी कम है।
  • वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट में ऐसे लिंक को जोड़ना जो किसी अनजानी  वेबसाइट या ब्लॉग पर Redirect कर रही है।
  • वेबसाइट या ब्लॉग के पोस्ट में जरुरत से ज्यादा लिंक बनाना।
  • वेबसाइट या ब्लॉग की 1 दिन की अंदर 30 से लेकर 50 तक Backline बनाना।
  •  वेबसाइट या ब्लॉग का Link किसी अन्य वेबसाइट या ब्लॉग के Link से Exchange करना।
  • वेबसाइट या ब्लॉग का लिंक गलत नेटवर्क बनाना। 
  •  वेबसाइट या ब्लॉग का लिंक कमेंट के रूप में किसी ऐसी वेबसाइट पर सबमिट करना जो आपके कंटेंट से रिलेटेड ना हो।

वेबसाइट या ब्लॉग को Link Spam करने से कैसे बचाये ?

  • वेबसाइट या ब्लॉग के लिए कभी भी किसी भी वेबसाइट या Seo Company से Backline Purchase ना करें।
  • आप केवल उन्हीं वेबसाइट या ब्लॉग पर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की Backline बनाये जिसका पेज रैंक आपकी वेबसाइट या ब्लॉग से अधिक हो।
  • आप केवल उन्ही वेबसाइट या ब्लॉग पर कमेंट के रूप में लिंक सबमिट करे जिसका कंटेंट आपकी वेबसाइट या ब्लॉग से रिलेटेड हो जैसे – कंप्यूटर रिलेटेड ब्लॉगर को केवल कंप्यूटर रिलेटेड वेबसाइट या ब्लॉग पर कमेंटिंग करना और Tech रिलेटेड ब्लॉगर को Tech रिलेटेड वेबसाइट या ब्लॉग पर कमेंटिंग करना।

गूगल के माध्यम बनाये गये Link Spam करने के प्रावधान –

गूगल ने किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर Link Spam करने पर (24/April/2012) में Penguin Algorithm/कानून बनाया था जिसके अंतर्गत कोई भी वेबसाइट या ब्लॉग Link Spam करने से पकड़ा जाता था तो गूगल का सर्च इंजन Penguin Algorithm/कानून के अंतर्गत उस वेबसाइट या ब्लॉग को सजा देता था इस सजा के कारण उस वेबसाइट या ब्लॉग की Link Spam करने के कारण गूगल पर उसकी रैंकिंग गिर जाती है। 

Spread the love

2 thoughts on “Link Spam क्या है Link Spam करने से कैसे बचाये [Link Spam In Hindi]?”

  1. Namaste प्रमोद जी,
    आपने बहुत ही जरूरी और रोचक जानकारी दी है। इसी तरह की जानकारी देते रहें, धन्यवाद 🙏

    Reply

Leave a Comment